Next Story
Newszop

बर्थडे स्पेशल: फेयरनेस क्रीम के एड को कहा न, तो सुर्खियों में आईं साई पल्लवी

Send Push

मुंबई, 8 मई . अभिनेत्री साई पल्लवी की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में की जाती है. 9 मई 1992 को जन्मीं अभिनेत्री के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह अभिनय की दुनिया में आने से पहले एक डॉक्टर थीं. ‘नेचुरल ब्यूटी’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को न कर चुकी हैं. वहीं, अपने बेबाक अंदाज की वजह से विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है.

जानकारी के अनुसार साई पल्लवी को साल 2019 में एक कंपनी ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑफर किया था, जिसके लिए उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपए मिल रहे थे. हालांकि, अभिनेत्री ने विज्ञापन को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह इस तरह की चीजों को प्रमोट नहीं करेंगी.

एक साक्षात्कार में पल्लवी ने खुलासा किया था कि वह ज्यादा मेकअप करने के पक्ष में नहीं रहती हैं.

अभिनेत्री का मानना है कि वह भारतीय हैं और उन्हें जो रंग मिला है, वह सही है. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के फैसले की जमकर प्रशंसा हुई थी और यूजर्स ने इसे उनका बेहतरीन फैसला बताया था.

साई की एक्टिंग, खूबसूरती और सरल अंदाज की वजह से तारीफ होती है, तो मुखरता की वजह से वह विवादों में भी रह चुकी हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू को लेकर अभिनेत्री ने निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बात की थी और फिल्म में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और हत्या को उन्होंने गौ तस्करी करने वालों से तुलना की थी.

उन्होंने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाया गया कि कश्मीरी पंडितों को किस तरह से मारा गया. उन्होंने इस दौरान एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें एक मुस्लिम युवक गाड़ी में गाय लेकर जा रहा था. उसे पीटकर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए गए.

साई पल्लवी ने कहा कि अगर धार्मिक संघर्ष की बात हो रही है, तो फिर इन घटनाओं में अंतर कहां है? उनका मानना है कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार तब हुआ था और ये घटना अब हुई है. हमें खुद को सही रखना चाहिए, तभी सही के लिए आवाज उठा सकते हैं.

पल्लवी ने साल 2005 में आई फिल्म ‘कस्तुरी मान’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और काली, मिडिल क्लास, मारी, लव स्टोरी, श्याम सिंह रॉय, गार्गी, अमरन, तंडेल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

साई पल्लवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो वह जल्द ही नितेश तिवारी के ‘रामायण’ में नजर आएंगी. फिल्म में वह माता सीता के किरदार में होंगी, वहीं रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. ‘रामायण’ में ‘केजीएफ’ स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में हैं.

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now