New Delhi, 9 जुलाई . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसा होने की उम्मीद जताई है. पटना में Wednesday को महागठबंधन के प्रदर्शन में शामिल होते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार के चुनाव को चोरी करने की कोशिश की जाएगी. राहुल गांधी के इस बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को आधारहीन और हताशा भरा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को पचाने में नाकाम रही है और अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. जब राहुल गांधी Lok Sabha चुनाव जीते, तब सब ठीक था, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार हुई तो अब सब गड़बड़ है. हम अपनी कमियों को सुधारते हुए आगे बढ़ते हैं. यही वजह है कि भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में शानदार जीत हासिल की.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद को “ईश्वर का प्रतीक” मानते हैं और उनकी जुबान से निकला हर शब्द हमारे लिए सत्य होता है. वह ऐसी गलतियां करते रहें, यह हमारे लिए अच्छा है.
उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड घोटाला किया. इन सबकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी. कांग्रेस की हताशा और झूठे आरोप उनकी हार की बौखलाहट को दर्शाते हैं. जनता सब देख रही है और वह ऐसी साजिशों को कामयाब नहीं होने देगी. मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि कांग्रेस के भ्रामक प्रचार से सावधान रहे और भाजपा के विकास कार्यों पर भरोसा रखे.”
संजय जायसवाल ने राहुल गांधी को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “जो करना है, कर लीजिए, लेकिन कानून अपना काम करेगा. आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों, कानून आपको नहीं छोड़ेगा. सजा जरूर मिलेगी.”
–
एकेएस/एबीएम
The post बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बयान आधारहीन : संजय जायसवाल first appeared on indias news.
You may also like
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बावजूद कोच गंभीर ने इन खिलाड़ियों पर जताया गुस्सा
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या