नई दिल्ली, 27 मई . फुल-साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर ने भारतीय बाजार में अपने लॉन्च के बाद से 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
ब्रिकी का यह आंकड़ा दिखाता है कि फुल-साइज सेगमेंट में अभी भी टोयोटा फॉर्च्यूनर का वर्चस्व बना हुआ है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2009 में कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया था. तब से ही यह फुल-साइज एसयूवी भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है.मौजूदा समय में इस एसयूवी के प्रतिदिन 50 से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा रहे हैं और फुल-साइज सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूबी में से एक है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कामयाबी का राज कंपनी की क्यूडीआर रणनीति को माना जाता है, जिसका मतलब क्यू- क्वालिटी, डी -ड्यूरेबिलिटी और आर- रिलायबिलिटी से है.
टोयोटा की इस फुल-साइज एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 2.8 लीटर डीजल इंजन है जिसमें 201 बीएचपी की पावर और 420 से 500 एनएम का टॉर्क मिलता है. दूसरा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं.
इस फुल साइज एसयूवी में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ 8 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. पेट्रोल वैरिएंट में 6 स्पीकर का साउंड सिस्टम और डीजल वैरिएंट में जेबीएल का 11 स्पीकर का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है.
इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर रीयल-टाइम ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और ऑनलाइन सर्विस बुकिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं.
हाल ही में कंपनी ने फॉर्च्यूनर लेजेंडर का नया 4X4 मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.36 लाख रुपए रखी गई है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम कीमत 33.78 लाख रुपए से शुरू होकर 51.94 लाख रुपए तक जाती है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
गुरुवार को करें केले के पेड़ से जुडे़ ये 5 उपाय, कुंडली में गुरु होंगे मजबूत और आप पाएंगे नौकरी कारोबार में उन्नति
इन फलों के कारण पत्तथर बन गई है किडनी, अभी से हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान⌄ “ ↿
टीचर ने पेंट की ज़िप खोलकर किया… शर्म की हदें पार, कांपते-कांपते सुनाई आपबीती, देखें यहां..
फैटी लिवर से बचने के उपाय: ताड़गोला का महत्व
घर पर ही हो जाएगा माइग्रेन का इलाज, सिरदर्द के लिए नहीं लेनी पड़ेगी गोलियां, आजमाएं 3 आयुर्वेदिक नुस्खे