कोटा, 4 मई . देशभर में जहां रविवार को नीट-यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर नीट-जेईई की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली.
कोटा के पार्श्वनाथ विहार में यह दिल दहलाने की घटना हुई है. स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल से छात्रा के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि छात्रा परीक्षा का तनाव नहीं झेल पाई, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया.
देशभर में रविवार को नीट(यूजी) 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें 22 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि कोटा की रहने वाली यह छात्रा भी नीट यूजी की तैयारी कर रही थी और रविवार को उसे भी परीक्षा देनी थी.
पुलिस के अनुसार, जिस वक्त यह घटना हुई, घर में माता-पिता बाजार गए थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 3 मई को रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्श्वनाथ विहार में एक छात्रा ने फांसी लगा ली है. मौके पर पुलिस पहुंची और कमरे से छात्रा के शव को कस्टडी में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, छात्रा परिवार के साथ यहां पर कुछ वर्षों से यहां पर रह रही थी. प्रारंभिक जांच के दौरान जानकारी मिली है कि छात्रा यहां पर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
बता दें कि नीट-यूजी 2025 की परीक्षा रविवार को देश भर में आयोजित की जा रही है. जिसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. मेडिकल प्रवेश परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
छतरपुर: दाे कारों की आमने-सामने टक्कर, 3 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
गुजरात के कपड़ा कारोबारी की झांसी में मौत
इतिहास के पन्नों में 05 मईः इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया दक्षिण एशिया उपग्रह
पहलगाम हमले के बाद PM मोदी की एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से मुलाकात, पहले भी हो चुकी है सेना प्रमुखों से वन टू वन मीटिंग..
संस्कृत मजबूत होगी तो बाकी भाषाएं भी मजबूत होंगी : अमित शाह