Patna, 5 नवंबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Tuesday को लालू परिवार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने परिवार को नहीं संभाल पाए, उन लोगों से भला बिहार को संभालने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? मैं समझता हूं कि लालू परिवार से बिहार को संभालने की उम्मीद करना ही गलत है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन लोगों के परिवार में ही बिखराव की स्थिति बनी हुई है, उनसे बिहार का भला करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि जिस तरह से लालू परिवार में बिखराव की स्थिति मौजूदा समय में बनी हुई है, ठीक वैसी ही स्थिति अभी महागठबंधन में भी बनी हुई है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम सभी लोगों ने देखा है कि कैसे महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद का सिलसिला लंबे समय तक बना रहा. लोगों के बीच में किस तरह से मतभेद उभरकर सामने आए. इससे यह साफ जाहिर होता है कि इन लोगों में तालमेल का अभाव है. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार में जारी इन सभी Political उठापठक को बिहार की जनता अच्छे से देख रही है. इन सभी लोगों को आगामी चुनाव में जरूर माकूल जवाब मिलेगा. अब ये लोग बिहार की जनता को किसी भी कीमत पर बेवकूफ नहीं बना पाएंगे. प्रदेश की जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर पूरी तरह से जागरूक है.
जायसवाल ने उन सभी अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि तेजप्रताप यादव की एनडीए से बात चल रही है. दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि हमारी उनसे किसी भी प्रकार की बातचीत मौजूदा समय में नहीं चल रही है. अगर उन्होंने हाल ही में इस संबंध में किसी भी प्रकार का बयान दिया होगा, तो निश्चित तौर पर उसमें उनका व्यक्तिगत हित निहित होगा, जिस पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.
–
एसएचके/पीएसके
You may also like

गेट खोल कर सो गया युवक, अंदर घुसे कुत्ते ने काटा... 2 दिन में 11 मामले आने से दरवाजा खोलने से डर रहे लोग

भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी को जिताने उमड़ा न्यूयॉर्क, 55 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग, हिन्दी में कैम्पेन, जानें कैसे जीते?

SSC CHSL Exam City 2025: एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, कब तक आएंगे एडमिट कार्ड?

दिल्लीः भगत सिंह पार्क में लड़कियों के लिए बनी लाइब्रेरी कई महीनों से बंद, आखिर क्यों लोग कर रहे गार्ड तैनाती की बात?

स्टूल मंत्री, समाप्तवादी पार्टी, मॉनसून ऑफर ... राजनीति में गर्मी बनाए रखते हैं अखिलेश और केशव प्रसाद मौर्य




