वॉशिंगटन, 8 अक्टूबर . दीवाली का त्योहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है, India के अलग-अलग हिस्सों में हलचल तेज हो रही है. बाजार और घरों की साफ-सफाई और सजावट शुरू हो चुकी है. हालांकि, दीवाली के इस त्योहार की जगमगाहट India तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी दीवाली मनाई जाने लगी है. इसी क्रम में अमेरिका के कैलिफोर्निया में दीवाली के दिन छुट्टी की घोषणा की गई है.
Tuesday को कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने असेंबली बिल 268 पर साइन करके इसे आधिकारिक तौर पर राज्य की छुट्टियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. इस कानून के तहत कैलिफोर्निया के Governmentी कार्यालय, कम्युनिटी कॉलेज और Governmentी स्कूलों में दीवाली की छुट्टी होगी.
इसके अलावा स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को दिवाली के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति भी मिल गई है.
बता दें कि पेंसिल्वेनिया अमेरिका का पहला राज्य है, जहां दिवाली के मौके पर अवकाश घोषित किया गया था. इसके अलावा कनेक्टिकट और न्यूयॉर्क में भी दिवाली के मौके पर छुट्टी होती है.
पूर्व अमेरिकी President जो बाइडेन के पूर्व सलाहकार और सिलिकॉन वैली के प्रसिद्ध उद्यमी और समाजसेवी अजय जैन भूटोरिया ने इस मौके पर कैलिफोर्निया के गवर्नर को धन्यवाद देते हुए कहा, “धन्यवाद गवर्नर न्यूसम, एबी 268 पर हस्ताक्षर करके दिवाली को कैलिफोर्निया का अवकाश बनाने के लिए सीनेट सदस्य अश कालरा और डॉ. दर्शन पटेल को इस विधेयक का समर्थन करने और इसे अंतिम रूप देने, प्रकाश, एकता और हमारे विविध समुदायों का जश्न मनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”
अश कालरा ने पिछले महीने कहा था, “कैलिफोर्निया भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी वाला स्थान है और दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने से लाखों कैलिफोर्निया वासियों तक इसका संदेश पहुंचेगा जो इसे मनाते हैं और विविधता से भरे हमारे राज्य में कई लोगों को इसे अपनाने में मदद मिलेगी.”
मॉरीशस में भारी संख्या में भारतीय मूल की आबादी होने की वजह से दीवाली के दिन राष्ट्रीय अवकाश है. इसके अलावा मलेशिया में हरी दीवाली के नाम से दीवाली की छुट्टी होती है. म्यांमार में भी दीवाली के दिन छुट्टी है.
–
केके/डीएससी
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO