वाराणसी, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार देते हुए केंद्र Government की कड़ी आलोचना की है.
से बातचीत में अजय राय ने कहा कि लेह में हुई हिंसा युवाओं का स्वाभाविक आक्रोश है. सोनम वांगचुक की कोई गलती नहीं है, उनकी गिरफ्तारी पूर्ण रूप से असंवैधानिक है. वे देश के नागरिक हैं, जो समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं.
President द्रौपदी मुर्मू के मथुरा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को हमारे प्रदेश के सबसे पवित्र स्थानों में से एक मथुरा में President का दौरा था. उन्हें रिसीव करने के लिए न तो Chief Minister योगी आदित्यनाथ पहुंचे और न ही Governor. यह पहली बार हुआ है जब President को रिसीव करने के लिए प्रदेश का मुखिया नहीं गया. President, जो दलित वर्ग से आती हैं, का सीधे-सीधे अपमान है.
उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से आग्रह करूंगा कि इस पर संज्ञान लें और कठोर कार्रवाई करें.
बता दें कि अजय राय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी Government को घेरते हुए लिखा कि मथुरा की पवित्र धरती पर President जी आईं, लेकिन न Chief Minister पहुंचे और न ही Governor. ये साफ दिखाता है कि केंद्र Government को संवैधानिक पदों और महिला President की गरिमा की कोई परवाह नहीं है.
बरेली की घटना पर यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि अपने धर्म से प्रेम करना और अपने धर्म के ईश्वर के प्रति समर्पित होना कोई अपराध नहीं है. हर धर्म के लोग अपने गुरुओं और भगवान का आदर और प्यार करते हैं, इसमें क्या दिक्कत है? Government प्रोपेगेंडा कर रही है और इसे हिंदू-मुस्लिम का रंग देना चाहती है.
राय ने आरोप लगाया कि Government महंगाई और बेरोजगारी पर से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने धर्म के अनुसार अपने ईष्ट का नाम ले रहा है तो क्या दिक्कत है?
–
डीकेएम/एएस
You may also like
दो साल पहले मृत घोषित हुई विवाहिता जिंदा मिली – ससुराल वालों पर दर्ज था दहेज हत्या का केस
बरेली: जुमे के दिन हाईअलर्ट, इंटरनेट बंद, पूरे इलाके में पुलिस तैनात; मौलाना एहसान रजान ने अफवाहों से बचने की दी सलाह
बदतमीजी पर उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व कप्तान सना मीर ने कश्मीर पर दिया विवादित बयान
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में भाषण पर सियासी उबाल, भाजपा के साथ साथ इंडिया ब्लॉक ने भी लताड़ा
एक आसान ट्रिक से 2 करोड़ जीत` गई महिला, जानकर आप भी बन सकते हैं मालामाल