सूरजपुर, 10 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए करने का मामला सामने आया है. इस मामले में Police ने कांग्रेस के पूर्व नेता को गिरफ्तार किया है. वहीं, सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार, वन रक्षक और हॉस्टल अधीक्षक की नियुक्ति के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी की गई है. कई किश्तों में पीड़ित से यह राशि ली गई थी. इस पूरे मामले में सीआरपीएफ का एक आरक्षक भी शामिल बताया जा रहा है, जिसने पीड़ित की मुलाकात पूर्व कांग्रेस नेता से करवाई थी.
पूर्व कांग्रेस नेता बलरामपुर जिले के राजपुर का रहने वाला है, जबकि सीआरपीएफ आरक्षक सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में जम्मू में पदस्थापित है. इसी आरक्षक के माध्यम से पीड़ित को यह भरोसा दिलाया गया था कि पूर्व नेता के माध्यम से Governmentी नौकरी लग सकती है.
भरोसे में आकर पीड़ित ने आठ लाख रुपए की रकम दी, लेकिन लंबे समय तक नियुक्ति न होने और पैसे वापस न मिलने पर उसने Police से शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद बिश्रामपुर Police ने First Information Report दर्ज कर जांच शुरू की और पूर्व कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया.
Police का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों के ठगे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जांच के दौरान कई नए नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल Police सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश में जुटी हुई है, जो इस पूरे मामले का एक अहम कड़ी माना जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस ठगी के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय हो सकता है. Police अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके. आरोपी से पूछताछ जारी है और बहुत जल्द इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं.
–
पीएसके
You may also like
महिला विश्व कप : हरलीन देओल को 'गुडबाय' का इशारा, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को आईसीसी ने फटकारा
बदायूं में पूर्व MLA फैमिली की बढ़ी मुश्किल, पिता योगेंद्र को पहले से उम्रकैद, अब बेटे कुशाग्र सागर पर FIR
Toyota से लेकर Mercedes तक! गौतम गंभीर के गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की कारें
IPPB GDS Executive Recruitment 2025: Apply for 348 Vacancies
अभी और कितने दिन रहेगा मॉनसून? गुलाबी ठंड ने दे दी है दस्तक, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट