रांची, 15 अक्टूबर . रांची के कटहल मोड़ इलाके में Wednesday दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
45 वर्षीय राधेश्याम साहू कटहल मोड़ मार्केट एरिया में शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़-सीमेंट की दुकान चलाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे अपनी दुकान के बाहर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत या विवाद के दोनों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से राधेश्याम साहू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें पांच से छह गोलियां लगी हैं. सूचना मिलते ही रांची Police के वरिष्ठ अफसर और इलाके के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से कई खाली खोखे बरामद किए गए हैं. आसपास लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
Police अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर उनकी तलाश शुरू की गई है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए हथियारों के प्रकार का भी पता लगाया जा रहा है.
इस बात की जांच की जा रही है कि राधेश्याम की किसी से व्यावसायिक या निजी रंजिश तो नहीं थी. परिवार के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है. कटहल मोड़ व्यस्त व्यावसायिक इलाका है. वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है. व्यावसायिक संगठनों ने Police से हमलावरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
–
एसएनसी/
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर हमारी आत्मनिर्भरता का जीता-जागता प्रमाण हैः राजनाथ सिंह
Fact Check: क्या कॉफी में कॉकरोच पाउडर मिक्स होता है? क्या है वायरल दावे के पीछे की सच्चाई
चूने से लगाएं रोगों को चूना ! आयुर्वेद में चूना` के साथ ठीक हो सकती है कई बीमारियाँ पोस्ट शेयर करना ना भूले
ओबीसी कोटे के आरक्षण को लेकर अब Supreme Court ने खारिज कर दी है ये याचिका, सरकार को लगा झटका
सांसी गैंग का शातिर गिरफ्तार, 27 एटीएम कार्ड बरामद