Mumbai , 29 अक्टूबर . टीवी Actress माही विज इन दिनों Lucknow में अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. वहीं उनके पति और बेटी तारा जापान में छुट्टियां मना रहे हैं.
जापान से जय भानुशाली ने बेटी तारा के साथ एक वीडियो शेयर किया है. माही विज ने पोस्ट पर कमेंट कर बेटी के लिए अपना प्यार लुटाया है.
माही विज ने भी social media पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि जल्द ही वह भी अपनी बेटी तारा से मिलने जापान जाएंगी. उन्हें बेटी की बहुत याद आती है.
माही विज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में बताया कि वह अपनी बेटी तारा और खुशी से लगभग 15 दिनों से दूर हैं. दोनों बेटियां जापान में छुट्टियां मना रही हैं. माही ने यह भी कहा कि तारा उनसे इतने लंबे समय तक कभी दूर नहीं रही. वह वह अपनी प्यारी बेटियों को गले लगाने के लिए बेताब हैं. वीडियो में माही ने यह भी बताया कि वह अपने बेटे राजवीर को मिस कर रही हैं जो फिलहाल Mumbai में है.
पिछले कुछ दिनों से माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
इस वीडियो में भी माही ने अपने बच्चों से मिलने की बात की, लेकिन पति जय भानुशाली के बारे में कुछ नहीं कहा. इससे तलाक की अफवाहों को और बल मिलता है. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी तलाक के विषय पर कुछ नहीं कहा है.
मगर दोनों के तलाक की खबरें इतनी वायरल हुईं कि लोग दोनों की पोस्ट पर कमेंट कर सवाल पूछने लगे. बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को गोद लिया हुआ है. राजवीर, खुशी और तारा की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं.
–
जेपी/पीएके
You may also like

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा

शारीरिकˈ सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती है लड़कियां. जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़.﹒

The Family Man Season 3 OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकेंगे मनोज बाजपेयी की जासूसी थ्रिलर सीरीज

छठ पूजा का प्रसाद: ट्रेन ड्राइवर को दिया गया दिल छू लेने वाला तोहफा

सलमान खान का अनियोजित डांस: शाहरुख की फिल्म में हुआ धमाल




