ना उम्र की सीमा हो और ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन… जी हां, जब कोई इंसान प्यार में होता है तो वो पार्टनर की उम्र नहीं देखता। बस प्यार करता है। बॉलीवुड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को आपने देखा होगा की वो अपने से कहीं ज्यादा उम्र के पुरुषों से रिलेशन (Relationship) में होती हैं।
पिछले साल सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशन (Relation) को लेकर काफी सुर्खियां बनी थी। एक तरफ सुष्मिता सेन 46 साल की है तो वहीं, ललित मोदी की उम्र 62 साल से भी ज्यादा है। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर औरतें या लड़कियों को अपनी उम्र से ज्यादा बड़े आदमियों की ओर क्यों आकर्षित होती हैं? आईये नीचे जानते हैं इसका जवाब…..
पहला कारण तो, मैच्योरिटी
सबसे पहले तो ये बात है कि लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में मैच्योरिटी (Maturity) थोड़ी देर से आती है। हालांकि लड़कियों को मैच्योर मर्द ज्यादा पसंद होते हैं। ऐसे में वो अपनी उम्र से बड़े मर्दों को को डेट (Relationship Tips ) करना पसंद करती हैं और वो ऐसे पार्टनर्स के साथ सेफ फील करती हैं। लड़कियों को लगता है कि समझदार पार्टनर उन्हें आसानी से संभाल सकते हैं।
एक्सपीरियंस
बड़ी उम्र के पुरूषों में एक्सपीरियंस काफी ज्यादा होता है और लड़कियों को अनुभवी मर्द (Seasoned Men) बहुत पसंद होते हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होता है इसलिए वो अपने से बड़े उम्र के मर्दों की ओर आकर्षित (Relation) हो जाती हैं।
फाइनेंशियल स्टेबिलिटी
लड़कियां अपने से बड़े उम्र के आदमियों की तरफ इसलिए आकर्षित होती है, क्योंकि वो फाइनेंशली इंडिपेंडेंट (financially independent) होते हैं और लड़कियों के खर्चों को आसानी से उठा सकते हैं। ऐसे में महिलाएं समझदारी दिखाते हुए Financially Independent आदमियों के करीब आ जाती है , ताकि वो लाइफ अच्छी तरह से अपनी लाइफ जी पाएं।
कॉन्फिडेंस (Self-confidence)
ज्यादा उम्र के पुरुषों का कॉन्फिडेंस (Confidence Man) का लेवल काफी ज्यादा होता है और अक्सर लड़कियों को ये काफी प्रभावित करता है। ऐसे में कम उम्र की लड़कियां अक्सर अनुभव और आत्मविश्वास (Self-confidence) से भरे आदमियों को अपना दिल देना पसंद करती है।
You may also like
दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट
वांग यी ने आसियान महासचिव से मुलाकात की
ट्यूरिंग पुरस्कार विजेता रॉबर्ट टार्जन के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
चौथा टेस्ट : 311 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन, भारत की खराब शुरुआत
ENG vs IND 2025: 'बुमराह दुर्भाग्यशाली रहे हैं'- जोनाथन ट्रॉट ने बताया मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत के संघर्ष का कारण