नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक कपड़ा फैक्ट्री और केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री मीरपुर के रूपनगर में स्थित थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, केमिकल गोदाम एक रेडिमेट गारमेंट फैक्ट्री से बिल्कुल सटा हुआ है।
कपड़ा फैक्ट्री 7 मंजिला हाँ और आग उसकी चौथी मंजिल पर लगी। अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के मीडिया प्रकोष्ठ के एक अधिकारी तल्हा बिन जसीम ने कहा कि केमिकल गोदाम में ब्लीचिंग पाउडर, प्लास्टिक आइटम और हाइड्रोजन पेरोक्साइड स्टोर था।
जहरीली गैस से मौत की आशंका
तल्हा बिन जसीम ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। आग इतनी भयानक है कि अभी भी इसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आग से होने वाले नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।
बांग्ला भाषा के दैनिक अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार, कपड़ा कारखाने की पहली और दूसरी मंजिल से नौ शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि सभी की मौत जहरीली गैस के कारण हुई होगी। अभी भी कारखाने में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मीडिया विंग के एक अधिकारी तल्हा बिन जसीम ने कहा कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे आग लगने की सूचना मिली और पहली टीम सुबह 11:56 बजे घटनास्थल पर पहुँची।
You may also like
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों की पेंशन सुधार योजना को 2027 तक किया स्थगित
हमास ने नवंबर 2023 में ही कर दी थी विपीन जोशी की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दूसरी पत्नी की मौत से आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान, एक साथ उठे दोनों शव