Uttar Pradesh News : देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एक नई टाउनशिप बसने जा रही है. ये पूरे 6000 एकड़ में फैली होगी. जिस इलाके में ये बसने वाली है उस एरिया में ऐसी टाउनशिप करीब 40 साल पहले बसाई गई थी और अब सरकार ने करीब 4 दशक के बाद यहां नया शहर बसाने का फैसला किया है. यहां लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे.
ये टाउनशिप लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसने जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस 6000 एकड़ की टाउनशिप का प्लान बना लिया है. इसके लिए जमीन का सर्वे भी शुरू किया जा चुका है.
कहां-कहां की जमीन आएगी शहर के हिस्से में?
एलडीए के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार का कहना है कि इस योजना के लिए बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन चिन्हित कर ली है. इनमें भौली बौरुमाऊ धतिंगरा गोपरामऊ लक्ष्मीपुर पूरब गांव पुरवा सैरपुर फर्रुखाबाद कोडरी भौली कमलाबाद कमलापुर सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं. ये टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर की तरफ जाने वाले रोड पर विकसित होगी.
उन्होंने कहा कि टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए 5 सीनियर ऑफिसर की एक कमेटी बनाई गई है. सचिव विवेक श्रीवास्तव कमेटी के अध्यक्ष हैं. एलडीए ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था.
40 साल बाद सीतापुर रोड पर नई योजना
एलडीए करीब 40 साल बाद सीतापुर रोड पर एक बार फिर टाउनशिप विकसित करने जा रहा है. इससे पहले जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी. इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे जिससे शहर का विस्तार तेजी से हो सकेगा.
वैसे भी उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे जिलों के कुछ एरिया को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई है. इस नई बसावट की योजना को इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा माना जा रहा है.
You may also like
देश के इन 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी. IMD का अलर्ट ⤙
OMG: परिवार की सारी महिलाओं ने खाया जहर, मर्दों ने भी दी जान देने की कोशिश…मचा हाहाकार ⤙
क्या है चम्बल नदी का सदियों पुराना श्राप जो आज भी लोगों के मन में पैदा करता है खौफ ? वीडियो में जाने क्यों इसके जल से नहीं होता कोई भी शुभ कार्य
Heatwave Alert for Patna and 18 Cities; Northern Bihar Braces for Thunderstorms, Hail Today
मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने खतना देखकर पर्यटकों को मारी गोली!..