Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल, सिरसा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता का प्रमाण देते हुए क्लाइमेट जस्टिस समिट-2025 में भाग लिया, जो भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, लोदी रोड, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस शिखर स मेलन में विश्वभर के विभिन्न देशों के यूएन एंबेसडर्स, डिप्लोमैट्स, नीति निर्माता, शिक्षाविद और युवाओं ने एक मंच पर आकर जलवायु न्याय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।
इस समिट की मेज़बानी इंपेलीमेंटर्स संस्था द्वारा की गई, जो राहुल मेनन और जस्टीना ढिल्लों के मार्गदर्शन में संचालित हुई और गरिमा राजपाल द्वारा इसका संयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित मंच पर सेंट जेवियर्स स्कूल की भागीदारी, स्कूल की वैश्विक मुद्दों पर समझ और सक्रियता को दर्शाती है। प्रधानाचार्य फादर सेल्वाराज पीटर ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने फिर से यह साबित किया है कि निरंतर प्रयास, सही मार्गदर्शन और संकल्प से वे किसी भी मंच पर उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।
टीम को इस बार भी राहुल मेनन के नेतृत्व में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। उनके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन से सेंट जेवियर्स की टीम देशभर में अपनी पहचान बना रही है। इस समिट में छात्रों ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित नीतिगत सुझाव दिए और वैश्विक नेतृत्व के समक्ष भारत के युवाओं की सोच और जि मेदारी को प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया। यह भागीदारी न केवल एक अनुभव रही, बल्कि भावी नेतृत्व की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुई।
You may also like
राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद भी 312 बांध खाली
Bihar Election News: 'मेरे साले साहब एक दम फिट एंड फाइन', चिराग के सांसद बहनोई क्यों कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग?
राजस्थान: डॉक्टर का MLA पर तंज कसना पड़ा भारी, रविंद्र सिंह भाटी ने ले लिया बड़ा एक्शन
योगराज सिंह ने किया बड़ा दावा, अभिषेक शर्मा की पार्टी और डेटिंग लाइफ पर युवराज ने लगाई थी लगाम
जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के बीच सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण