Bhopal Viral News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग और एक महिला की अनोखी प्रेम कहानी चर्चाओं में है. यहां एक 28 वर्षीय महिला को अपने से 11 साल छोटे नाबालिग लड़के से प्रेम हो गया. फिर महिला उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई. नाबालिग लड़के के परिवार वालों ने महिला पर अपहरण का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने भी जगह-जगह दोनों की तलाश की. अब दो महीने बाद नाबालिग बालिग होकर घर लौट आया है.
खास बात तो ये है कि महिला ने भी उसके घर पर डेरा डाल लिया है. किशोर एक सुनार की दुकान पर काम करता था. उसी दुकान में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर थी. साथ काम करते-करते दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. 30 की रात किशोर ने अपनी मां से कहा कि वह माधवी (बदला हुआ नाम) के घर जा रहा है.
इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. परिजन जब किशोर से संपर्क नहीं कर सके तो उन्होंने पुलिस में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर पुलिस ने महिला को भी ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वह भी लापता थी. किशोर बालिग हो गया और अपने घर लौट आया. उसने पुलिस को बताया कि वह महिला के साथ अपनी मर्जी से इंदौर में रह रहा था.
महिला बोली-हम दोनों साथ रहेंगेइसके दो दिन बाद महिला भी किशोर के घर पहुंच गई और वहीं रहने लगी. महिला ने लड़के के घर वालों से कहा कि मैं किशोर से प्यार करती हूं और हम साथ ही रहेंगे. मैं किशोर से शादी तीन साल बाद करूंगी, जब सब ठीक होगा. महिला पर किशोर के अपहरण का केस दर्ज है, लेकिन अब जब किशोर बालिग है, तो कानूनी कार्रवाई सीमित हो गई है.
You may also like

US China Trade Deal: ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात के पहले अमेरिका और चीन में व्यापार समझौते पर बनी सहमति, भारत का क्या होगा?

हाथ में बंदूक, माथे पर खूनी टीका, जल-जंगल-जमीन का नारा... कौन थे कोमाराम भीम जिनका जिक्र पीएम मोदी ने किया

आयुष्मान खुराना को 'थामा' के सेट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मांगनी पड़ी 'माफी'

7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां

हम लिख देते हैं इतिहास, किसी तलवार से नहीं मारूंगा... नोएडा में पहली बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी ने पढ़ी कविता




