Next Story
Newszop

Foxconn से जा रहे चीनी इंजीनियर! क्या iPhone 17 के प्रोडक्शन पर पड़ेगा असर? सरकार ने दी सफाई

Send Push

iPhone बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Foxconn की भारतीय फैक्ट्री से चीनी इंजीनियरों के जाने की खबरों पर भारत सरकार ने अपना रिएक्शन दिया है. सरकार का कहना है कि वो इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और Apple के पास इस सिचुएशन को संभालने के ऑप्शन मौजूद हैं. यहां जानें कि आखिर पूरा मामला क्या है और इससे अपकमिंग आईफोन 17 के प्रोडक्शन पर क्या असर पड़ेगा.

क्या है पूरा मामला?

हाल में खबर आई कि सैकड़ों चीनी टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स भारत से वापस चीन लौट रहे हैं, जो कि Apple की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट Foxconn में काम कर रहे थे. ये इंजीनियर iPhone असेंबली लाइनों की निगरानी, फैक्ट्री डिजाइन और वर्कर ट्रेनिंग का काम देख रहे थे. इनके जाने के बाद iPhone 17 सीरीज के प्रोडक्शन पर असर देखने को मिल सकता है.

सरकार ने क्या कहा?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के एक सूत्र ने कहा कि सरकार इस सिचुएशन पर नजर बनाए हुए है. Apple कंपनी के पास इस परेशानी से निपटने के ऑप्शन अवेलेबल हैं. ये मामला Apple और Foxconn के बीच का है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कई मशीनें चीन से आती हैं और उन्हें चलाने में चीनी एक्सपर्ट्स का मेन रोल होता है. सरकार ने ये भी कहा कि सरकार ने चीनी कर्मचारियों के वीजा के लिए सुविधाएं दी थीं. कंपनियों को खुद इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रोडक्शन में कोई रुकावट न आए.

भारत में बढ़ रही है iPhone की मैन्युफैक्चरिंग

Apple अब भारत में तेजी से iPhone मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक भारत में 60 मिलियन (6 करोड़) iPhones बनने की संभावना है. 2024-25 में 35-40 मिलियन यूनिट बनाए गए. Foxconn और Tata Electronics दोनों ही नए कारखाने बना रहे हैं और प्रोडक्शन पावर बढ़ा रहे हैं.

जल्द खुलेंगे नए Apple Store

Apple भारत में अपने स्टोर्स भी बढ़ा रहा है. 2025 के अंत तक नए Apple Stores खोलने का प्लान है, जिससे भारत Apple के लिए एक मेन मार्केट बनता जा रहा है.

चीनी इंजीनियरों की वापसी से भले ही कुछ समय के लिए परेशानी हो सकती है, लेकिन Apple और भारत सरकार दोनों ही इस सिचुएशन को पूरी तरह संभालने के लिए तैयार हैं. भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग का फ्यूचर मजबूत दिख रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now