रांची. झारखंड में एक बार फिर दुष्कर्म की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रही एक महिला के साथ शराब के नशे में एक युवक ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक एक दिव्यांग महिला उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थी. इसी दौरान आधी रात को वह महिला सीट से उठकर बाथरूम में गई. तभी पीछे से पेंट्री कार का एक कर्मी अंदर घुस गया और उस यात्री महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर ट्रेन के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
ओडिशा के पुरी से योगनगरी ऋषिकेश जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में दिव्यांग महिला यात्री के साथ पेंट्री कार के कर्मी युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किये जाने की घटना सामने आई है. घटना की शिकायत मिलने पर चक्रधरपुर में राजकीय रेल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 28 वर्षीय पीड़िता महिला ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही थी. इस दौरान कटक से जाजपुर के बीच बीती रात 2 से 3 बजे के बीच पेंट्री कार के कर्मी युवक रामजीत ने महिला के साथ ट्रेन के बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
ट्रेन में सफर कर रहे युवकों ने महिला को बचाया पीड़िता महिला के मुताबिक, आरोपी युवक ने इस दौरान उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौनाचार भी किया है. बाथरूम से आवाज सुनने के बाद ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों ने बाथरूम खुलवाकर महिला को आरोपी से बचाया. इसके बाद इन युवकों ने ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर राजकीय रेल पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद राजकीय रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पेंट्री कार के कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. राजकीय रेल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
You may also like
कैलाश मानसरोवर यात्रा: कैसे करें आवदेन, कितना होगा ख़र्च और क्या हैं योग्यताएं
घर से अचानक ही गायब हो गई थी 16 साल की लड़की, फिर 10 दिन बाद पुलिस ने किया' 〥
सूर्या ने भाई कार्थी के साथ तुलना पर खुलकर की बात
The Young and the Restless: बिली और सैली की खुशियों में फिसलन
Jokes: संता जब भी कपडे धोने लगता तो बारिश हो जाती, एक दिन धुप निकल आई तो, संता भगा-भगा सर्फ लेने गया, रास्ते में ही बदल गरजने लगे, पढ़ें आगे...