भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद अब टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है, वहीं बाकी के 4 टी20 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं. इस टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की मेजबानी करनी है.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नही हुआ है, लेकिन जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की सम्भावित टीम क्या हो सकती है.
शुभमन गिल होंगे कप्तान, विराट और रोहित की जगह है पक्कीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह नया कप्तान बनाया गया था. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को पहले ही वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वही टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अकेले ही जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते दिखने वाली है. वहीं तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर अगर फिट होते हैं, तो उनका खेलना तय है, लेकिन अगर फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह पर तिलक वर्मा को वनडे में नंबर 4 पर मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की भी होगी Team India में वापसीऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नही थे. हालांकि अब ये दोनों ही खिलाड़ी फिट हो चुके हैं, ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इनकी वापसी हो सकती है.
ऋषभ पंत को तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए की कमान सौंपी गई है, वहीं हार्दिक पंड्या वनडे सीरीज से ही वापसी करने वाले हैं. हालांकि अगर हार्दिक पंड्या वापसी नही करते हैं, तो नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बतौर आलराउंडर मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया था, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें आराम दिया जा सकता है. भारतीय टीम (Team India) को पहले अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया जा सकता है, उसके बाद टी20 सीरीज से एक बार फिर उनकी वापसी हो सकती है.
वहीं बाकी के वही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं, जो ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे.
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए संभावित Team Indiaशुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय





