राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खेलते-खेलते एक मासूम बच्चे की जिंदगी अचानक खतरे में पड़ गई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय वीरू नाले में गिर गया और तेज बहाव उसे दूर तक बहा ले गया। पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
रामलीला मैदान में खेलते समय हुआ बड़ा हादसाहुसैनगंज इलाके में रहने वाला वीरू बुधवार शाम रामलीला मैदान में खेल रहा था। मैदान की दीवार हैदर कैनाल से सटी हुई है। खेलते समय उसके कुछ कंचे नाले में जा गिरे। कंचे निकालने की कोशिश में वीरू अचानक फिसल गया और सीधे नाले में जा गिरा। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव ने उसे बहा दिया।
स्थानीय लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकामघटना स्थल पर मौजूद लोगों ने वीरू को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाले का बहाव इतना तेज था कि बच्चे को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। लोगों की आंखों के सामने मासूम बह गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें रेस्क्यू में जुटींघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत नगर निगम की मदद ली गई और गोताखोरों को बुलाया गया। फिलहाल बच्चे की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
मेयर सुषमा खर्कवाल ने जताया दुख और दिया आश्वासनघटना पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रशासन बच्चे की तलाश में पूरी मेहनत कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
3 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहींशाम करीब 6 बजे नाले में गिरे वीरू का कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया। इस घटना से परिवार सदमे में है। इलाके के लोग नाले के किनारे जमा होकर रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे हैं और मासूम के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।
You may also like
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा` धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की
“भारत को हम अगले मैच में….. टीम इंडिया से मिली हार पचा नही पा रहे वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज, बताया हार की वजह
असम राइफल्स ने मणिपुर में 56 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया
लड़की का अनोखा जुगाड़: हेयर ड्रायर की जगह पंखा इस्तेमाल कर वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश