Himachali Khabar
भारत के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इंडियन वायुसेना ने पाकिस्तान की कमर ही नहीं तोड़ दी चुकना चुर कर दिया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को हर तरफ से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे।
ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक के बाद इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारी शक्ति का संदेश देते हुए देश को इस ऑपरेशन की जानकारी दी। देश में कर्नल के पद पर तैनात सोफिया कुरैशी कितनी पढ़ी-लिखी हैं आज हम आपको इस बारे में बता रहे हैं।
गुजरात की निवासी कर्नल सोफिया ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बॉयो कैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। आपको बता दें कि कर्नल सोफिया का जन्म 12 दिसंबर 1975 को हुआ था। शुरुआती स्कूली शिक्षा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का नौगांव के शासकीय जीटीसी प्राथमिक स्कूल में हुई थी।
बता दें कि कर्नल सोफिया सेना के कम्युनिकेशन और इन्फॉर्मेशन सिस्टम (सिग्नल कोर) की जिम्मेदारी संभालती हैं। कर्नल सोफिया का शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से इंडियन आर्मी में सेलेक्शन हुआ था।
आपको बता दें कि कर्नल सोफिया के पति भी सेना में अफसर हैं। उनके दादा और ताऊ भी देश की सेना से जुड़े हुए थे।
ये भी बता दें कि कर्नल सोफिया 2006 में कांगो में तैनात रहीं थीं। कांगो में उन्होंने यूएन पीसकीपिंग मिशन के तहत दो साल सेवाएं दीं।
You may also like
Box Office: Sunny Deol को पछाड़ Anil Kapoor बने बॉक्स ऑफिस के असली खिलाड़ी, जल्द आएंगी ये 6 धमाकेदार फिल्में!
'हर वर्दी के पीछे एक मां होती है, जो सोई नहीं होती', आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट
ऋषभ शेट्टी बनेंगे बजरंगबली, 'जय हनुमान' का हिस्सा बने भूषण कुमार
यूपी : सीएम योगी का निर्देश, प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए उच्चतम सतर्कता बरती जाए
भारत-पाक तनाव में अमेरिका की जबरन दखल, क्रेडिट लूटने की होड़... आखिर ट्रंप क्यों बन रहे 'चौधरी'?