IRCTC Outage: लाखों लोग Chhath Puja और Diwali 2025 पर घर जाने के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग की कोशिश कर रहे हैं लेकिन IRCTC की आधिकारिक साइट के डाउन होने की वजह से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये परेशानी ऐसे समय पर हुई जब लाखों यात्री छठ और दिवाली पर घर जाने की योजना बना रहे हैं. आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफ़ॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, पिछले कुछ घंटों में IRCTC की वेबसाइट ठप होने की शिकायतों में तेजी आई है, 6 हजार से से ज्यादा यूजर्स को सर्विस एक्सेस करने और बुकिंग पूरी करने में समस्या आ रही है.
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वेबसाइट या तो लोड नहीं हो रही थी या टिकटिंग प्रक्रिया के बीच में ही क्रैश हो रही थी. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, IRCTC के मैसेज में लिखा है कि सेवा अनुरोधों (सर्विस रिक्वेस्ट) के कारण सर्वर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है. शुक्रवार सुबह से शुरू हुई तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लाखों लोग कोशिश कर रहे थे लेकिन यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा.
(फोटो-Downdetector)
लोगों को न केवल IRCTC Website बल्कि IRCTC App को भी एक्सेस करने में दिक्कत हुई. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 48 फीसदी लोगों को वेबसाइट, 37 फीसदी लोगों को ऐप चलाने और 14 फीसदी लोगों को टिकटिंग से जुड़ी परेशानी हुई. IRCTC Outage की वजह से जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और अन्य प्रमुख शहरों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
X पर लोगों ने की शिकायतसचिन शर्मा नाम के एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा:-
IRCTC site down for maintenance at the time of Tatkal, even after changing time for tatkal booking for agents the site runs at the same low speed, u have to struggle way too hard, this but its just getting more pathetic @AshwiniVaishnaw @RailwaySeva @RailMinIndia @IRCTCofficial pic.twitter.com/gxy1iv0J8Q
— Sachin Sharma® (@SachinSharma64) October 17, 2025
Raunak Mandal नाम के एक यूजर ने लिखा कि कल पेमेंट नहीं हो रही थी और अब वेबसाइट ही डाउन है.
What is wrong with @IRCTCofficial during Tatkal hours? Yesterday, payments were not working. Today the website itself is down. Worst possible service. What is @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw doing? Only Promoting Swadeshi Apps based out of US? pic.twitter.com/rNcmNkAInj
— Raunak Mandal (@raunakmandal_) October 17, 2025
आईआरसीटीसी ने अभी तक न ही आउटेज का कारण बताया है और न ही सर्विस के ठीक होने के समय की कोई भी आधिकारिक जानकारी दी है.
You may also like
सुशासन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बिहार की जनता वोट करेगी : मुख्तार अब्बास नकवी
दीपिका चिखलिया का नया एआई वीडियो ट्रेंड: क्या है इस जादुई मर्जिंग का राज?
परबत्ता विधानसभा सीट पर जेडीयू-आरजेडी के बीच शह-मात की जंग, जानें कौन किस पर भारी?
Maulana Sajid Rashidi's Objectionable Statement On Hindu Religious Leaders : मौलाना साजिद रशीदी ने अब हिंदू धर्म गुरुओं को बनाया निशाना, बोल दी बेहद आपत्तिजनक बात
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए` के घर में रहने के लिए मजबूर एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन