आम तौर पर खाने पीने की चीजों को अगले दिन तक सुरक्षित रखने के लिए हम फ्रिज का इस्तेमाल करते है. जैसे यदि पहले दिन खाना बच जाए तो उसे अगले दिन तक ताजा और ठंडा रखने के लिए हम उसे फ्रिज में रख देते है. इसी तरह गुंथे हुए आटे को अगले दिन इस्तेमाल करने के लिए भी हम उसे फ्रिज में रख देते है. बरहलाल इससे आपका समय तो जरूर बच जाता है, पर साथ ही इससे आपके घर में भूत प्रेतों को आने का निमंत्रण भी मिल जाता है.
जी हां ये सब सुन कर आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा, पर ये सच है. दरअसल फ्रिज में गूँथ कर रखा हुआ आटा उस पिंड के समान होता है, जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते है. गौरतलब है, कि यदि आपको गुंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की आदत पड़ जाए तो वो भूत इस पिंड का भक्षण करने के लिए आपके घर में प्रवेश करना शुरू कर देते है, जो मृत्यु के बाद पिंड पाने से वंचित रह जाते है.
बता दे कि इस तरह से भूत प्रेत फ्रिज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने की कोशिश करते है. इसके इलावा आपके लिए ये भी जान लेना जरुरी है, कि जिन घरो में ये आदत होती है, वहां किसी न किसी तरह के रोग, शोक, क्रोध और आलस्य का प्रवेश रहता ही है.
इसके साथ ही शास्त्रों में भी ये कहा गया है, कि बासी भोजन भूत के समान होता है. ऐसे में इस भोजन को ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है.
You may also like

महाराष्ट्र के पुणे में तेंदुए ने ली 13 साल के बच्चे की जान, गुस्साए लोगों ने वन विभाग के दफ्तर और गाड़ी फूंकी

अहमदाबाद विमान हादसा: अमेरिकी शटडाउन से मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया में देरी, पीड़ितों ने FAA से मांगी थी ये अहम जानकारी

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब इन कार्मिकों के विरुद्ध कर दी है सख्त कार्रवाई, ये कारण

Dularchand Yadav Murder Case: दुलारचंद यादव के पौत्र का बड़ा दावा- अनंत सिंह को गोली मारते देखा, बिहार पुलिस को एक गाड़ी और हथियार की तलाश

सलमान-SRK शराब पीकर आते थे.. 'करण अर्जुन' के कोरियोग्राफर ने बताया किस्सा, सेट पर लड़कियों को छेड़ते थे गांव वाले




