‘
टॉन्सिल (Tonsils) से पाये निजात :
- गले के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मांस की गांठ सी होती है जिसे हम टॉन्सिल कहते हैं। इनमें पैदा होने वाली सूजन को टॉन्सिलाइटिस कहा है। इसमें गले में बहुत दर्द होता है तथा खाने का स्वाद भी पता नहीं चलता है। चावल , ज्यादा ठन्डे पेय पदार्थों का सेवन , मैदा तथा ज्यादा खट्टी वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना टॉन्सिल बढ़ने का मुख्य कारण है। इन सबसे अम्ल (गैस ) बढ़ जाती है जिससे कब्ज़ हो जाती है। सर्दी लगने से , मौसम के अचानक बदल जाने से , जैसे गर्म से अचानक ठंडा हो जाना तथा दूषित वातावरण में रहने से भी कई बार टॉन्सिल बढ़ जाते हैं। इस रोग के होते ही ठण्ड लगने के साथ बुखार भी आ जाता है, गले पर दर्द के मरे हाथ नहीं रखा जाता और थूक निगलने में भी परेशानी होती है।
आइये जानते हैं टॉन्सिलाइटिस के घरेलु उपाय :
ये परहेज अवश्य करे :
- भोजन में बिना नमक की उबली हुई सब्ज़ियाँ खाने से टॉन्सिल में जल्दी आराम आ जाता है। मिर्च-मसाले , ज्यादा तेल की सब्ज़ी , खट्टी व ठंडी वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। गर्म पदार्थों के सेवन के पश्चात ठंडे पदार्थों का सेवन कदापि न करें।
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गईˈ थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटीˈ की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
आज आजादी के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेगी फाइनेंशियल फ्रीडम, वीडियो में जाने किसके कारोबार और नौकरी में होगी चौतरफा वृद्धि ?
धर्मस्थल मामले में नया खुलासा! 17 जगह खुदाई के बाद पुलिस को मिले सिर्फ दो सुराग, अब लेगी नार्को टेस्ट का सहारा
'तुम भूत के साये में हो.....कहकर दो लड़कों ने बर्बाद कर दी 17 वर्षीय नाबालिग की जिंदगी, होटल ले जाकर किया रेप