Nazar Dosh Upay: बुरी नजर अच्छे-भले जीवन को तबाह कर सकती है. घर पर लगी बुरी नजर मुसीबतों का अंबार लगा देती है. जानिए, बुरी नजर के लक्षणों को कैसे पहचानें और कैसे उससे निजात पाएं.Nazar Dosh ke Lakshan and Upay: बुरी नजर लगना घर में, जीवन में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ना है. ये आपके जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा सकती है. बुरी नजर कई अनचाही घटनाओं का कारण बनती है. व्यक्ति की ऊर्जा कम हो जाती है, हमेशा थकान, उदासी महसूस होती है. बनते काम बिगड़ जाते हैं. चौतरफा हानि होती है. समय रहते बुरी नजर से निजात पाने के उपाय कर लेने चाहिए. आइए जानते हैं कि बुरी नजर या नजर दोष के लक्षण और उससे निजात पाने के उपाय.
बुरी नजर या नजर दोष के लक्षण
– यदि हर समय बिना किसी कारण के सिर में दर्द बना रहता है. भारीपन रहता है. बिना किसी बीमारी के यदि ऐसा हो तो यह बुरी नजर का लक्षण हो सकता है.
– अचानक जीवन में निराशा महसूस होने लगे, हर समय उदासी लगे, तनाव रहे. नींद ना आए, बिना वजह घबराहट हो तो यह बुरी नजर लगने का संकेत है.
– सकारात्मक व्यक्ति भी नजर दोष के कारण नकारात्मक हो जाता है. उसे कुछ अच्छा नहीं लगता है और हर समय थका व निराश महसूस करता है.
– घर पर बुरी नजर का साया हो तो हर समय घर में झगड़े-कलह होते हैं. बिना वजह सदस्यों में वाद-विवाद होते रहते हैं.
– घर के लोग कितनी भी मेहनत करें, उन्हें सफलता नहीं मिलती. काम बनते-बनते रह जाते हैं. तरक्की नहीं होती.
– बीमारी, चोरी और कई बार बिना कारण ही धन हानि होती है.
– बच्चे को नजर लग जाए तो वह बीमार पड़ जाता है. बच्चा कुछ खाता-पीता नहीं है और बिना बात के रोता रहता है.
नजर दोष से निजात पाने के उपाय
– नजर दोष से बचाव के लिए बुधवार को सप्त धान्य यानी सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए. नजर दोष से बचाव के लिए घर में राहु यंत्र की स्थापना करके उसकी पूजा करें. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.
– यदि बार-बार नजर लगती है तो नौ मुखी रुद्राक्ष धारण कर लें.
– बुरी नजर उतारने के लिए या बचाव के लिए भैरव मंदिर में मिलने वाला काला धागा गले या हाथ में धारण करें.
– जिस घर में रोजाना पूरे भक्ति-भाव से हनुमान चालीसा का पाठ होता है, वहां पर कभी नजर दोष नहीं ठहरता.
– बुरी नजर उतारने के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधों का सिंदूर माथे पर लगाएं.
– तुरंत बुरी नजर उतारना हो तो एक रोटी बनाएं और उसे केवल एक तरफ से ही सेंकें. फिर उस रोटी के सिके हुए हिस्से पर तेल लगाकर उस पर लाल मिर्च और नमक डालें. फिर इस रोटी को नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार घुमाकर चुपचाप से किसी चौराहे पर रख आएं.
– नजर उतारने का सबसे प्रचलित तरीका है कि 2 लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक, थोड़े सरसो के बीज लें. फिर इसे नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार वारकर आग में जला दें. कुछ ही देर में राहत मिल जाएगी.
– यदि आग से नहीं जला पा रहे हों तो थोड़ा सा नमक और राई के दाने लें. जिस व्यक्ति को नजर लगी हो, उसके सिर के ऊपर से 7 बार वार कर फ्लश कर दें. इसके बाद हाथ-पैर धोकर अपने ऊपर साफ पानी छिड़क लें.
You may also like
गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
Sawan 2025: महिलाओं को सावन के महीने में जरूर करने चाहिए ये काम, बदल जाती हैं उनकी किस्मत
वजन घटाना अब आसान! इन 4 फलों से पाएं स्लिम बॉडी, वो भी बिना मेहनत!
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी