ब्लू लाइन मेट्रो में महिला से अशलील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है. महिला से अश्लील हरकत नोएडा सेक्टर-15 और 18 स्टेशन के बीच ब्लू लाइन मेट्रो में की गई. जब महिला ने शोर मचाया तो दूसरे यात्रियों ने आरोपी को पकड़ा. महिला से मेट्रो में अश्लील हरकत करने वाले आरोपी का नाम शिव कुमार गुप्ता है.
आरोपी सेक्टर-99 का रहने वाला है. वो नोएडा की फैक्टरी में नौकरी करता है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. ब्लू लाइन मेट्रों में महिला से अश्लील हरकत की ये घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है.
पुलिस ने इन धाराओं में मामला किया दर्जमहिला ने अपने साथ हुई इस घटना के बाद नोएडा सेक्टर-20 थाने में शिकायत दर्ज कराई. सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा यौन उत्पीड़न और सम्मान को ठेस पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव में रहती है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वो गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. 26 अगस्त को मेट्रो में यात्रा कर रही थी. उसी दौरान आरोपी ने सेक्टर-15 में उससे सेक्टर-18 में उतरने की बात पूछी. इसके बाद आरोपी उसके पीछे खड़ा हो गया. महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद शिव कुमार गुप्ता उससे अश्लील हरकत करने लगा.
यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालइसके बाद महिला ने शोर मचाया, जिससे मेट्रों में मौजूद यात्रियों ने उसे पकड़ लिया. मेट्रो कैमरों से लैस होती है. मेट्रो सुरक्षा के लिहाज से भी सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन इस तरह की घटना से यात्रियों खासकर कॉलेज की छात्राओं और जॉब करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.
You may also like
प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में झांसी ने मेरठ को 3-0 से हराया
जनजातीय विकास की योजनाओं का लाभ उठाए राज्य, केंद्र देगा पूरा सहयोगः केन्द्रीय सचिव नायर
मध्य प्रदेश में निरंतर हो रहे हैं गो-संरक्षण एवं गो-संवर्धन के कार्य : राज्यमंत्री पटेल
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नियमित प्राचार्य बने डॉ. आशुतोष सयाना
अलग रह रही जेठानी साझे परिवार का हिस्सा नहीं : उच्च न्यायालय