इस पत्ते को चबाकर खा लें, पूरी उम्र नहीं होगी बवासीर की समस्या: बवासीर की समस्या आज के समय में तेजी के साथ फ़ैल रही हैं। जो लोगों के लिए एक चिंता का विषय हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे पत्ते के बारे में जिस पत्ते को अगर आप चबाकर खा लेते हैं तो इससे आपको पूरी उम्र बवासीर की समस्या नहीं होगी।साथ ही साथ आपका शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान रहेगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
अरहर के पत्ते को चबाकर खा लें। अगर आप पूरी उम्र बवासीर से बचना चाहते हैं तो आप अरहर के पत्ते को चबाकर खा लें। क्यों की अरहर के पत्ते में प्रोटीन के साथ साथ फाइबर की मात्रा सबसे अधिक होती हैं। इसके कारण इसके सेवन से पेट में कब्ज नहीं बनता हैं और बवासीर की समस्या धीरे धीरे कम होने लगती हैं। इतना ही नहीं अरहर के पत्ते एंटीबायोटिक गुण के होते हैं। जिसके कारण इसे चबाकर खानें से शौच नली के संक्रमण दूर हो जाते हैं और बहुत जल्द बवासीर से आराम मिलता हैं।
खूनी बवासीर में भी फायदेमंद। अगर किसी व्यक्ति को खूनी बवासीर की समस्या हैं तो आप इसके पत्ते को देसी घी में भून कर इसका सेवन कर सकते हैं। इससे खूनी बवासीर की समस्या दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ शौच के दौरान आने वाले खून से भी छुटकारा मिल जाता हैं। इसके सेवन से शौच के दौरान दर्द की समस्या नहीं होती हैं और इंसान को धीरे धीरे आराम मिलने लगता हैं।
मस्से को भी करेगा ठीक। बवासीर की वजह से अगर आपके शौच नली के पास मस्से निकल आए हैं तो आप अरहर के पत्ते को पीसकर उस मस्से पर लगाएं। कुछ देर के बाद आप गुनगुने पानी से उसे साफ़ कर लें। दिन में ऐसा तीन से चार बार करें। इससे मस्से झाड़ कर गिर जायेगा और आपको बवासीर की समस्या से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा।
You may also like
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान 〥
सर्दियों में ठंड का अहसास: विटामिन डी की कमी और इसके उपाय
पीले दांतों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये 4 असरदार टिप्स, रिजल्ट देख हो जाएंगे हैरान 〥
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी 〥
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा 〥