आगरा. आगरा में एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रिश्ते में लगने वाली एक सगी चाची ने अपने ही 9 साल के मासूम भतीजे की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को दो दिन तक घर के बाथरूम छुपाए रखा. जब परिजनों को पता चला को पुलिस को सूचना दी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया है. मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के प्रेम नगर क्षेत्र का है.
प्रेम नगर में रमेश अपने छोटे भाई के साथ रहते थे. ग्राउंड फ्लोर पर रमेश का परिवार और फर्स्ट फ्लोर पर छोटे भाई वीर सिंह अपने परिवार के साथ रहता था. शनिवार को रमेश का 9 साल का बेटा आरव छत पर पतंग उड़ाने के लिए गया था. इसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटा. जब पत्नी और बेटी आरव को देखने के लिए छत पर गए तो वह छत पर नहीं था. जब छोटे भाई की पत्नी गजना से पूछा तो उसने भी मना कर दिया. फिर थोड़ी देर के बाद ही आरव के बड़े ताऊ का बेटा विशाल छत पर गया था. छत पर ही वीर सिंह का बाथरूम बना हुआ था. बाथरूम का आधा गेट खुला था, जब आकाश ने गए को खोल कर देखा तो बाथरूम में 9 साल के मासूम आरव का मृत शरीर पड़ा हुआ था.
परिजनों के आरोप लगाया कि वीर सिंह की पत्नी आरव की सगी चाची ने ही उसकी हत्या कर दी. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच पड़ताल शुरू कर दी. जब पुलिस ने गजना से कड़ाई से पूछताछ है कि तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. गजना ने बताया कि उसका पति वीर सिंह आरव पर बहुत खर्च करता था. जब वह उसको मना करती तो झगड़ा होता था. आरव के ऊपर पैसे खर्च करने को लेकर वह जलन महसूस लगी. इसी को लेकर उसने आरव को अपने कमरे में बुलाकर करंट लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बचने के लिए शव को बाथरूम में छुपा दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाची गजना को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
लोहामंडी एसीपी मयंक तिवारी ने बताया, ‘थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत 9 साल के बच्चे की सूचना मिली थी. परिजनों का कहना था कि बच्चे की प्राकृतिक मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक शॉक से मौत का कारण सामने आया. गहनता से पूछताछ करने पर पता चला कि मासूम की हत्या उसकी चाची ने की थी.’
You may also like
SRH vs MI: रोहित शर्मा ने एक झटके में अपने नाम किये ये 2 बड़े रिकॉर्ड, हैदराबाद की धरती पर रच दिया इतिहास
दुल्हन को देख बेकाबू हुए दूल्हे ने की ऐसी हरकत, सड़क पर होता तो घसीट-घसीटकर पीटते लोग ♩
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नीरज का पार्थिव शरीर पहुंचा जयपुर, पूरे शहर में शोक, कांग्रेस ने कहा - हम सरकार के साथ हैं
ओटीटी पर कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगी माधुरी और तृप्ति डिमरी
SIP Tips: चैन से कटेगा बुढ़ापा! अगर जान ली SIP शुरू करने की सही उम्र