हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुई हैं. पहली घटना बठाहड़ क्षेत्र और दूसरी श्रीखंड महादेव भीम डवारी इलाके में ऊंची पहाड़ियों पर हुई. श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई. फिलहाल मौके की स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. बागीपुल बाजार को खाली करा लिया गया है. प्रशासन ने लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है.
बंजार तीर्थन नदी में आई बाढ़ से बठाहड़ क्षेत्र में चार काटेज और तीन से चार वाहन बहने की सूचना मिली है, जबकि बागीपुल के गानवी में पुल बहा, कई दुकानों और मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. गानवी बस अड्डे में पानी भर गया है. साथ में छह से अधिक दुकानें और मकान में रखा सामान नष्ट हो गया है.
खबर अपडेट की जा रही है.
You may also like
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में खेल उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के लिए आईएसएसओ के साथ की साझेदारी
किश्तवाड़ आपदा : प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राहत और बचाव कार्य तेज
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुरानाˈ लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की
जन्माष्टमी पर बेंगलुरु के गुलाब से सजेंगे बाबा श्याम