Next Story
Newszop

भारत से आधे दामों पर चीन में कैसे बिकती है टेस्ला? जानें अपने देश में कितना बढ़ जाता है टैक्स!

Send Push

Tesla Model Y Price: भारत में भी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का शोरूम खोला जा चुका है, लेकिन इस कार की कीमतें बहुत ज्यादा है. चलिए जानें की चीन की अपेक्षा इसका दाम इतना क्यों है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई में अपना शोरूम खोल लिया है. ऐसे में अब भारत की सड़कों पर भी टेस्ला के नए मॉडल देखने को जल्दी मिलने वाले हैं. कंपनी ने भारत में Y मॉडल कार को लॉन्च किया है, लेकिन इस गाड़ी की कीमत भारत में अन्य गाड़ियों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है. जो कार अमेरिका और चीन में आधे दाम पर मिल रही है, भारत में आने के बाद उसका दाम आखिर दोगुना क्यों हो रहा है, चलिए जानें.

टेस्ला के रेट इतने ज्यादा होने की वजह से लोग सबसे ज्यादा नाराज हैं और कह रहे हैं कि आखिर कार की कीमत इतनी ज्यादा क्यों लगाई जा रही है. कार की कीमत का करीब आधा पैसा सरकार के पास जाएगा.

इस कार को भारत में लाने और कुछ लग्जरी चीजों पर टैक्स लगाने की वजह से इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है. अभी टेस्ला चीन में बनी कारों को भारत में लाकर बेच रही है.

टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कार अभी भारत में नहीं बना रही है. फिलहाल वह चीन में बनी गाड़ियों को ही भारत में ही लाकर बेच रही है.

यही वजह है कि इस पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाया जाता है. जानकारों की मानें तो भारत में इलेक्ट्रिक कारों के आयात पर 70 फीसदी टैरिफ लगता है.

इसके अलावा 30 फीसदी लग्जरी टैक्स भी होता है, यही वजह है कि टेस्ला की कारें भारत में चीन से दोगुने दाम पर बिकती हैं. चीन में जहां इसका प्राइस 30 लाख के आसपसा है तो वहीं भारत में 60 लाख के आसपास पहुंच जाता है.

भारत में टेस्ला को आयातित वाहनों पर 100 फीसदी आयात शुल्क देना पड़ता है, इसीलिए कीमतें दोगुनी से ज्यादा हो जाती हैं. इसके अलावा स्थानीय कर, मार्केटिंग रणनीतियां भी हैं.

भारत में टेस्ला की कार सिर्फ चीन नहीं बल्कि जर्मनी और अमेरिका से भी बहुत ज्यादा दामों पर बिक रही है. अमेरिका में इसकी कीमत 37.5 लाख रुपये और जर्मनी में 45.6 लाख रुपये है.

Loving Newspoint? Download the app now