नई दिल्ली। मुसलमानों में खतना एक धार्मिक संस्कार माना जाता है। इसमें मुस्लिम पुरुषों के लिंग के अगले हिस्से के त्वचा को हटा दिया जाता है। यह इस्लाम में सुन्नत माना जाता है तो इस वजह से हर मुस्लिम ये करवाता है।सोशल मीडिया पर खतना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे शेयर करके कहा जा रहा है कि खतना करवाने से पहले मुस्लिम बच्चों को ऐसे ही तैयार किया जाता है। हालंकि इसमें कितनी सच्चाई है या फिर रील्स के तौर पर बनाया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
तैयार करके हलाल कर दिया वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे बच्चे को पहले नहा धोकर तैयार किया जाता है। फिर उसे शेरवानी पहना देते हैं, जूते पहनाते हैं। उसे ऐसे ही तैयार किया जाता है, जैसे शादी में दूल्हा तैयार होता है। फिर बच्चे को सब उठाकर ले जाते हैं। दूसरे वीडियो में दिखता है कि एक जगह काफी सारा औजार रखा हुआ है। फिर बच्चे को सब पकड़ लेते हैं और उसका खतना करा देते हैं। वीडियो को देखकर बच्चे को लोग प्यार दे रहे हैं।
कितना जरूरी है खतनाखतना एक लैटिन शब्द है। इसका अर्थ होता है काटना। खतना शब्द को लेकर इस्लाम में यह दलील दी जाती है कि इससे प्राइवेट अंग की साफ़-सफाई रहती है। किसी व्यक्ति का खतना हुआ रहता है तो उसे लिंग की चमड़ी हटी हुई रहे है। इसमें लिंग के ऊपर कोई ऐसी चीज नहीं रहती, जिससे उसमें यूरिन या स्पर्म फंस सके। कुछ लोग बच्चे के जन्म के 7 दिन बाद ही उसका खतना कर देते हैं। वहीं कुछ लोग बच्चे की उम्र 7 साल होने पर उसका खतना करवा देते हैं। कुछ मुस्लिम देश ऐसे भी है जहाँ पर बच्चा जब कुरान पढ़ने लगता है तब उसका खतना कराते हैं।
You may also like
नितेश राणे के 'सोच कर करें खरीदारी' बयान पर भड़के अबू आजमी, बोले- ये बयान गलत
ईशान किशन ने पावरप्ले में हालात के हिसाब से खेलकर परिस्थितियों को बखूबी समझा : फिंच
पाकिस्तान हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के बीच केंद्र ने एयरलाइनों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश किए जारी
सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को झटका, हाईकोर्ट ने जमानत की खारिज
KPSC AO, AAO Recruitment 2025: Check Exam Pattern, Syllabus, and Hall Ticket Download Steps