Next Story
Newszop

कई देशों ने दिखाने से किया मना, जिसने भी देखी उसकी कांप उठी रूह… अब फिर मच रहा है बवाल. 15 साल पहले आई इस फिल्म को कई देशों ने दिखाने से किया मना

Send Push

सिनेमा की दुनिया में एक बार फिर हॉरर फिल्में छा रही हैं, लेकिन अब डरावनी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाया जा रहा है. पहले की हॉरर फिल्में इतनी डरावनी हुआ करती थी कि दर्शकों को थियेटर में हार्ट अटैक आ जाया करते थे.

लोग घर में भी इन फिल्मों को देखने से डरा करते थे. ऐसी ही एक हॉरर/थ्रिलर फिल्म थी, जो आज से 15 साल पहले रिलीज हुई थी. यह फिल्म इतनी खौफनाक और डिस्टर्बिंग थी कि कई देशों ने तो इस पर अपने यहां चलाने पर बैन लगा दिया था. यह फिल्म ना सिर्फ हॉरर थी, बल्कि इसमें कई इंटीमेट और आपत्तिजनक हिंसात्मक सीन भी थे. सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म से तौबा-तौबा कर लिया था. कौन सी है ये फिल्म, चलिए आपको बताते हैं.

क्या है फिल्म का नाम?

यह एक कंट्रोवर्शियल हॉरर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक लड़की पर बेस्ड है, जिसके साथ खूब अन्याय होता है. यह लड़की जंगल में फंस जाती है और कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर जंगल में उसके साथ खूब दरिंदगी करते हैं और फिर उसे मरा समझकर वहीं छोड़ जाते हैं, लेकिन यह महिला जैसे-तैसे बचकर उन हैवानों से बदला लेने की आग में जलती रहती है और उनकी जिंदगी तबाह करने का प्लान बनाती है.

इस फिल्म का नाम है ‘आई स्पिट ऑन योर ग्रेव (I Spit on Your Grave)’. फिल्म के कुछ सीन इतने भयानक, हिंसक और आपत्तिजनक थे कि लोगों का इस पर बुरा प्रभाव पड़ा था. इस फिल्म से लोगों की सोच महिलाओं के प्रति और नीचे गिरने लगी थी. फिल्म में रेप का सीन बेहद संगीन था और लड़की के बदला लेने वाले सीन ने भी लोगों की रूह कंपा दी थी.

इन देशों में है आज भी बैन

आयरलैंड, कनाडा, वेस्ट जर्मनी, आइसलैंड, नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया में आज भी यह फिल्म बैन है. यह फिल्म साल 1978 में आई फिल्म ‘डे ऑफ द वुमन’ का रीमेक है. फिल्म की कहानी मेइर जार्ची ने लिखी और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया था. फिल्म की मुख्य लीड जेनिफर हिल्स (कैमिली कीटन) हैं, जो न्यूयॉर्क की एक राइटर होती हैं और वह उन चारों आदमियों से बदला लेती हैं, जिन्होंने उसके साथ जंगल में दरिंदगी की थी. आईएमडीबी ने इसे 10 में से 6.2 रेटिंग दी है.

Loving Newspoint? Download the app now