ऑफ सीजन में बहुत से लोग एसी खरीदना पसंद करते हैं, इसकी वजह ये है कि ऑफ सीजन में एयर कंडीशनर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल जाते हैं. आप भी फेस्टिव सीजन सेल में नया एसी लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आज आपको एक ऐसे एसी के बारे में बताएंगे जिसे आप 12 महीने चला सकते हैं. चौंक गए, एसी वो भी 12 महीने कैसे? एसी भले ही गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे एसी मॉडल्स भी हैं जिन्हें आप सर्दी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि ये सर्दी के मौसम में ठंडी के बजाय गर्माहाट का अहसास देते हैं.
Panasonic Hot and Cold AC40 हजार रुपए से कम कीमत में आपको पैनासोनिक कंपनी का हॉट एंड कोल्ड वाला एसी भी मिल जाएगा. 1.5 टन वाला ये एसी फ्लिपकार्ट सेल में 37 फीसदी छूट के बाद 39420 रुपए में बेचा जा रहा है. इस एसी की खूबियों की बात करें तो ये एसी गर्मियों में 55 डिग्री तक की गर्मी में कूलिंग करने में सक्षम है. यही नहीं, इस एसी के साथ अलग से स्टैबलाइजर खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये एसी इन बिल्ट स्टैबलाइजर (145V-285V) के साथ आता है.
(फोटो- फ्लिपकार्ट)
Lloyd 1.5 Ton Hot and Cold ACफ्लिपकार्ट सेल में 1.5 टन वाला ये खास एसी 45 फीसदी की भारी छूट के बाद 34 हजार 760 रुपए में बेचा जा रहा है. इस एयर कंडीशनर के साथ 1 साल की प्रोडक्ट, 10 साल की कंप्रेसर और 5 साल की कॉम्पोनेंट की वारंटी दी जा रही है.
(फोटो- फ्लिपकार्ट)
Hot and Cold AC कैसे करता है काम?गर्मी के सीजन में कूलिंग मोड रूम में गर्मी को अब्जोर्ब कर बाहर फेंकता है और रूम में कूलिंग का अहसास देता है. वहीं, सर्दी के मौसम में ये प्रोसेस रिवर्स हो जाता है. हॉट एंड कोल्ड एसी में सर्दियों के लिए हीटिंग मोड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करने से एसी रूम में ठंडी के बजाय गर्म हवा फेंकने लगता है.
You may also like
बुर्का उतारो वरना एंट्री नहीं! मेरठ कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के साथ क्या हुआ, जानकर चौंक जाएंगे
'खलनायक 2' में नया मोड़, सुभाष घई ने नहीं थामी डायरेक्शन की कमान
शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने तहसील कर्मी को किया निलंबित
'बाहर की कहानी अलग है, हमारे बीच कुछ नहीं बदला है' – शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ विवाद की अफवाहों को नकारा
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन सा देश है जहा पर` 40 मिनट की ही रात होती है