‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में Rashid Khan ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
हॉलीवुड ने खोया चमकता सितारा, कनाडाई अभिनेता ग्राहम ग्रीन का निधन
Flipkart Big Billion Days Sale: शुरू होने वाली है सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
जिन` घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है
आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के नितेश तिवारी को हत्या के दोष में आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया कड़ा फैसला