इन दिनों देश के कई हिस्सों में झमाझम बरसात देखने को मिल रही है. आने वाला हफ्ता मौसम के लिहाज से बहुत अहम बताया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के काफी पास में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कई राज्यों में बारिश हो सकती है. देश की राजधानी में आज बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है.
दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 जुलाई तक बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूयमत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 24 जुलाई को दिल्ली के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी- बिहार में होगी बारिशउत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. बिहार में थोड़ी सुस्ती के बाद मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार से अगले सात दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहने वाला है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसमपहाड़ों पर भी इन दिनों जमकर बरसात हो रही है. हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 जुलाई तक जमकर मेघ बरेसेंगे. उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य में 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में भी इन दिनों भारी बरसात हो रही है. राज्य में 24 जुलाई तक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत में भी बारिश से राहत नहींदक्षिण भारत में भी बरसात का दौर जारी रहेगा. अगले 6-7 दिनों तक गोवा, कोंकण, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के मेघालय में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'ग़लत शव' ब्रिटेन भेजे जाने का दावा, भारत ने जारी किया बयान
ग़ज़ा में पिछले 24 घंटों में 113 लोग मारे गए: हमास
कोयंबटूर में आवारा कुत्तों के हमले से फैली चिंता, सरकार से कार्रवाई की मांग
पहाड़ों में 'फोर लेन' का सपना महंगा सौदा, दूसरों पर दोष मढ़ना कब बंद करेंगे बेपरवाह NHAI और उनके राजनीतिक आका
राजस्थान : 'वन स्टेशन, वन उत्पाद' योजना से पुष्कर के लोकल प्रोडक्ट को मिल रही नई पहचान