टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च हुए कुछ ही दिन हुए हैं. अब उसकी टक्कर में एक धांसू इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च होने जा रही है. एमजी ने ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह 25 जुलाई को साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करेगी. भारतीय बाजार में ये कार Tesla Model Y, Kia EV6, BMW Z4, Porsche 718 Boxster, Mini Cooper SE और Hyundai Ioniq 5 को कड़ी टक्कर देगी.
इच्छुक ग्राहक एमजी की नई लॉन्च की गई एमजी सेलेक्ट वेबसाइट या किसी भी एमजी डीलरशिप पर जाकर इस इलेक्ट्रिक वाहन को बुक कर सकते हैं. ऑटो एक्सपो 2025 में पहली बार दिखाई गई एमजी साइबरस्टर एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रोडस्टर है, जिसे ब्रांड के प्रीमियम रिटेल चैनल एमजी सेलेक्ट के जरिए बेचा जाएगा. इसे MG M9 इलेक्ट्रिक MPV के साथ बेचा जाएगा, जिसे भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है.
अंदर से कैसी है कारसाइबरस्टर अंदर से ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट से लैस है, जिसमें 7-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एक्स्ट्रा स्क्रीन, जो डैशबोर्ड को सेंट्रल कंसोल से जोड़ती है. इसमें क्लाइमेट सिस्टम के लिए कंट्रोल्स हैं.केबिन में स्पोर्ट-स्टाइल सीटें, ऑडियो और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स वाला फ्लैट-बॉटम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और लॉन्च कंट्रोल के लिए एक रोटरी डायल भी है. पैडल शिफ्टर्स भी मौजूद हैं, जिससे ड्राइवर अलग-अलग रीजेनरेटिव ब्रेकिंग मोड्स के बीच स्विच कर सकता है. आने वाली साइबरस्टर इलेक्ट्रिक रोडस्टर 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें कॉस्मिक सिल्वर, इंका येलो, इंग्लिश व्हाइट और डायनामिक रेड का ऑप्शन होगा.
रेंज और फीचर्सएमजी अपनी स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर का एक रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल भी इंटरनेशनल मार्केट में बेचती है. इस वेरिएंट में 64 kWh की बैटरी लगी है, जो करीब 295 bhp की ताकत देती है और 519 किलोमीटर तक चल सकती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रूफ, छह-तरह से एडजस्ट होने वाली हीटेड सीटें और बोस का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक भी दी गई है.
स्पीडकार की बैटरी पैक आगे और पीछे के पहियों के बीच फ्लोर की तरह लगाया गया है. इसका एक और वेरिएंट 77 kWh बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है, जो मिलकर 510 bhp की ताकत और 725 Nm का टॉर्क देते हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है.
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियोˏ
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थˏ
कपड़े उतारना बन चुकी है इन 3 एक्ट्रेस की आदत, कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयारˏ
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˏ
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक, जाने इसे बनाने का तरीकाˏ