Bollywood Stars : फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स (Bollywood Stars) है जो अपनी शादी-शुदा जिन्दगी जी रहे है। वहीं कुछ अपने रिलेशन को लेकर भी सुर्खियाँ पाते है। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे है जो अपने तलाक को लेकर भी चर्चा में रहते है। लेकिन ऐसे कुछ स्टार्स भी है जो अभी तक कुंवारे बैठे है। इसमें ना सिर्फ एक्टर्स हैं बल्कि एक्ट्रेस भी शामिल है। आज हम आपको उन्हीं बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के बारे में बताने जा रहे है जो आज भी बिना शादी किए बैठे है।
1. सलमान खान
बॉलीवुड स्टार (Bollywood Stars) सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट बेचलर एक्टर में से एक है। 58 साल की उम्र होने के बाद भी अभी तक सलमान ने शादी नहीं कि है। बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान के अफेयर्स काफी हुए है लेकिन अभी तक वह शादी के बंधन में नहीं बंधे है। शादी तक उनकी बात कई बार चली लेकिन वह शादी नहीं कर पाए है।
2. सुष्मिता सेन
बॉलीवुड (Bollywood Stars) एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी आज तक कुंवारी है। सुष्मिता सेन के अफेयर्स काफी हुए है। सुष्मिता के अफेयर कि बात करें तो अभी उनका अफेयर रोहमन से चल रहा है। हालाँकि अभी तक सुष्मिता कि शादी कि कोई खबर नहीं सुनने को मिली है।
3. अक्षय खन्नादिवगंत एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना भी अभी तक कुंवारे है। अक्षय ने अब कभी भी शादी ना करने कि ठानी है। लेकिन फैन्स को फिर भी कयास है कि वह शादी के लिए अपना मन फिर बदलेंगे। बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) अक्षय फिलहाल शानदार फ़िल्में कर रहे हैं और अपने फैन्स का मनोरंजन कर रहे है।
4. अमीषा पटेलबॉलीवुड स्टार (Bollywood Stars) अमीषा पटेल को कईं फिल्मों में देखा जा चुका है। उनकी पिछली फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था। उनका अफेयर कई स्टार्स से हुआ है। लेकिन अब अमीषा पटेल शादी कब करेगी ये देखना होगा।
5. उदय चोपड़ाबॉलीवुड एक्टर (Bollywood Stars) उदय चोपड़ा ने भी अभी तक शादी नहीं कि है। वह बगैर शादी के अपना जीवन बिताना चाहते है। उनका अफेयर नरगिस फाकरी जैसी एक्ट्रेस से हुआ है। उदय फिल्मों से दूर है। उन्हें धूम, मोहब्बतें जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
You may also like
'भाई ने मेरा रेप किया, बार बार मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाता, रात को आकर..' निकाह के बाद पत्नी ने पति को बताई आपबीती
IPL 2025: अंजिक्य रहाणे के पास RR के खिलाफ इतिहास रचने के करीब, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बड़े काम की है साधारण से सफेद पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी, बूढ़े इंसान को भी बना देती है जवान 〥
SRH के खिलाफ 48 रन की पारी से साई सुदर्शन ने तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
क्या आएगा 'A Simple Favor' का तीसरा भाग? निर्देशक Paul Feig ने किया इशारा