Next Story
Newszop

पत्नी को दोस्त के साथ बुरे हाल में देखा तो बजा दिया फावड़ा-देखकर दहल गया गांव….

Send Push

Gonda News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव पथवालिया के रहने वाले रिजवान पुत्र शरीफ जयपुरिया स्कूल के पास किराए का कमरा लेकर रहता था। रिजवान और सर्वेश पांडे की काफी दिनों से मित्रता थी। दोनों आपस में जिगरी दोस्त थे। सर्वेश पांडे कोतवाली क्षेत्र के ही सिविल लाइंस अफीम कोठी के पास रहता था।

आपस में दोनों की गहरी मित्रता होने के कारण सर्वेश पांडे उसके घर आना जाना लगा रहता था। सोमवार की रात रिजवान और उसकी पत्नी खाना खाने के बाद सो गये। आधी रात बाद सर्वेश पांडे भी चुपके से उसके घर में प्रवेश कर गया। उसकी पत्नी भी उठकर उसके पास चली गई। अचानक रिजवान की नींद खुली तो पत्नी पास में नहीं थी। वह धीरे से उठकर इधर-उधर देखने लगा। तो पत्नी दोस्त के साथ नग्न अवस्था में लेटी थी।

पति ने दोस्त के साथ पत्नी का दृश्य देखकर खोया आपा दोस्त के साथ पत्नी को देखकर उसका गुस्सा आसमान में पहुंच गया। उसने बिना कुछ सोचे समझे आंगन में रखें फावड़े से ताबड़तोड़ सिर पर वार कर दोनों को लहु लुहान कर दिया। जिससे सर्वेश पांडे 36 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी मजिया 30 वर्ष को पुलिस ने अस्पताल भेजा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जहां पर हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक सर्वेश पांडे के परिजनों को सूचना दे दी है।

Loving Newspoint? Download the app now