Next Story
Newszop

नहराना गांव में गली के अंदर बना दी दीवार, बीडीपीओ ने पुलिस बल के साथ जाकर जेसीबी से हटवाई दीवार

Send Push


Himachali Khabar

चौपटा क्षेत्र के गांव नहराना में गली के अंदर दीवार निकाल दी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की गई। एसडीएम सिरसा के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस बल के साथ दीवार को जेसीबी की सहायता से हटवा दी। गली से दीवार हटाने पर विरोध भी किया गया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । अधिकारियों ने समझाकर शांत कर दिया। 

जानकारी के अनुसार गांव निवासी जयसिंह पुत्र मुंशीराम ने गली के अंदर दीवार बना दी। उनका कहना था कि यहां पर प्लाट उसके पिता के नाम है। गली में दीवार बनाने की शिकायत मिलने पर चौपटा के बीडीपीओ सार्थक श्री वास्तव, एसडीओ अनिल कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। इसके बाद जेसीबी से दीवार को हटाने लगे। मगर जय सिंह व उसके परिवार सदस्यों ने गली में प्लाट उनके नाम होने की बात कहते हुए विरोध किया गया। इस पर बीडीपीओ ने कहा कि कानूनी तौर पर ही गली में कब्जा लिया जा सकता है। इसके बाद जेसीबी की सहायता से दीवार को तोड़ दिया गया। वहीं जयसिंह, शुभम व दीपक के द्वारा किया गया कब्जा भी हटवा दिया गया। 

Loving Newspoint? Download the app now