अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां मां के डांस करने से बेटा इतना नाराज हो गया कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला। मौके पर जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जिसके बाद बिना कानूनी कार्रवाई के ही परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल ये घटना इलाके में कौतूहल का विषय बनी हुई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के हलका नंबर चार के एक गांव का है। यहां बुधवार रात शादी के कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। नजदीकी घर की निवासी महिला भी मौके पर पहुंच गई और डीजे पर डांस करने लगी। कुछ देर बाद उसका 25 वर्षीय बेटा वहां पहुंच गया। उसने देखा तो मां डांस कर रही थी। बेटे ने मां को डीजे पर डांस करने से मना किया। बताया जा रहा है कि बेटे के मना करने पर भी डांस करती रही। इस पर नाराज युवक जंगल की ओर चला गया। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के ही प्राइमरी स्कूल के नजदीक बकायन के पेड़ पर लटका मिला। मौके पर जुटे परिजन व ग्रामीणों ने शव को नीचे उतारा और घर ले आए।
जिसके बाद बिना पुलिस को जानकारी दिए परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। युवक की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी, युवक के कोई संतान नहीं थी। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बाबत तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Inestment Tips: अब मिडिल क्लास लोग भी तेजी से कमा सकते हैं एक करोड़ रुपये. सिर्फ इस फॉर्मूले का करना होगा इस्तेमाल ˠ
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? ˠ
एसबीआई बैंक के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने कमाए ₹80000 ˠ
दिलचस्प जनरल नॉलेज सवाल और उनके जवाब
महिला के अत्यधिक डकार ने खोला कैंसर का राज़: जानें इसके संकेत