टीवी के सबसे पॉपुलर और मसालेदार रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है. 24 अगस्त से शुरू हुए बिग बॉस 19 ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. हर साल की तरह इस बार भी फैंस को ड्रामा, इमोशन और चौंकाने वाले ट्विस्ट का तड़का मिलने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस सबके साथ दर्शकों को एंटरटेनमेंट की पूरी डोज मिलने वाली है.
नया और बिलकुल फॉर्मेट होने वाला है जिसमें घरवाले खुद शो के नियम बनाएंगे. अगर आप भी इस शो को टीवी पर आने से पहले देखना चाहते हैं तो आप 90 मिनट पहले जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
कब और कहां देखें बिग बॉस 19?इस बार शो का कॉन्सेप्ट बदला हुआ है. पहले तक कंटेस्टेंट्स सिर्फ गेम खेलते थे, लेकिन अब उन्हें शो को चलाने की भी जिम्मेदारी मिलेगी. घरवालों को ज्यादा पावर और फैसले लेने की आजादी होगी. यही नहीं हर फैसले की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर होगी.
डिजिटल दर्शकों के लिए सरप्राइज ये है कि अब एपिसोड सबसे पहले JioHotstar पर रात 9 बजे दिखेगा. टीवी पर देखने वाले यूजर्स Colors TV पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं. यानी ऑनलाइन दर्शकों को टीवी से पूरे 90 मिनट पहले एंटरटेनमेंट का मजा मिलेगा.
जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लानअगर आप जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने का सोच रहे हैं तो आप एक महीने, 3 महीने और सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान ले सकते हैं. जिसमें आपको मोबाइल पर प्रीमियम एड सपोर्टेड प्लान 3 महीने की वैलिडिटी के साथ मात्र 149 रुपये में मिल जाएगा. वहीं अगर आप एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान लेना चाहते हैं तो 499 रुपये ही खर्च करने होंगे.
कौन-कौन हैं इस बार घरवाले?हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों की सबसे ज्यादा नजरें कंटेस्टेंट्स पर हैं. गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अमाल मलिक, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, डिनो जेम्स, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी और नतालिया स्टैंकोसेक शामिल हैं.
इसके अलावा अपूर्वा मुखीजा (The Rebel Kid), अरबाज पटेल, हंसिका मोटवानी, अली असगर और शैलेश लोढ़ा जैसे नाम भी लिस्ट में हैं.
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले करने का उपाय घरˈ में ही मौजूद हैं नुस्खे
धन की बरसात! 26 अगस्त को धन लक्ष्मी योग, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल जीवन मेंˈ कभी नहीं खाओगे चिकन
बीसलपुर डेम में लगातार 30 दिन से चल रहा ओवरफ्लो, पानी के प्रेशर को देखते हुए 6 गेटों की बढ़ाई गई हाइट
ऑपरेशन सिंदूर से एक्सपोज हुआ विपक्ष, एसआईआर पर फैला रहा भ्रम: अर्जुन राम मेघवाल