देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी अब अगले वित्त वर्ष 202526 (FY26) में 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां निर्यात (एक्सपोर्ट) करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी ने अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच ही 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स विदेश भेज दी हैं. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी.
4 लाख गाड़ी एक्सपोर्ट करने का कंपनी का लक्ष्यइंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2025 में 42,204 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले साल के मुकाबले 52% ज्यादा हैं. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 27,728 यूनिट्स भेजी थीं. मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (कॉरपोरेट अफेयर्स) राहुल भारती ने बताया, पहली तिमाही (Q1) में हमने करीब 1.10 लाख गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं, और अप्रैल-सितंबर के छह महीनों में कुल 2.07 लाख से ज्यादा यूनिट्स भेजी हैं. इस हिसाब से हम अपने 4 लाख यूनिट के लक्ष्य पर सही रास्ते पर हैं.
उन्होंने आगे बताया कि मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी से दोगुना है. अक्सर हम कहते हैं कि मार्केट में कड़ी टक्कर है. भारत में करीब 18 कंपनियां हैं, लेकिन हमारे एक्सपोर्ट दूसरे सबसे बड़े एक्सपोर्टर से भी दोगुने हैं, राहुल भारती के मुताबिक, जैसे घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की मजबूत पकड़ है, वैसे ही विदेशी बाजारों में भी कंपनी का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, चार साल पहले हम साल में करीब 1 लाख गाड़ियां एक्सपोर्ट करते थे, लेकिन अब सिर्फ दूसरी तिमाही में ही हमने 1 लाख से ज्यादा यूनिट भेज दी हैं. FY21 में कंपनी ने 96,139 यूनिट्स एक्सपोर्ट की थीं.
eVITARA की 6,068 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीइसके अलावा, कंपनी ने अगस्त और सितंबर 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक कार eVITARA की 6,068 यूनिट्स भी विदेश भेजी हैं. भारती ने कहा, यह मेक इन इंडिया के लिए एक मजबूत संदेश है. भारत में बनी कारें अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में भारत के जिन देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) हुए हैं, उनसे एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिली है.
FY26 की पहली छमाही में Fronx, Jimny, Swift, Baleno और Dzire कंपनी की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कारें रहीं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका, जापान, सऊदी अरब, चिली और कोलंबिया मारुति सुजुकी के लिए सबसे बड़े विदेशी बाजार साबित हुए.
You may also like
Jyotish Tips- शरद पूर्णिमा के दिन जन्में बच्चे होते हैं खास, जानिए इनके बारे में
Gneneral Facts- क्या आपको पता हैं किस देश में निकलता हैं सूरज, जानिए पूरी डिटेल्स
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के` लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
Travel Tips- चांद पर जाने में लगता हैं इतना समय, क्या आप जाना चाहेंगें
Health Tips- मुंह बंद करके खाना खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारें में