कोई भी गुनाह हो जाने पर पुलिस द्वारा अपराधी को जेल में डाल दिया जाता हैं। इसी के चलते जितना बडा जुर्म होता हैं उसी के आधार पर सजा निर्धारित होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि एक ऐसा भी देश हैं जहां पर किताबें पढने से अपराधी की सजा कम कर दी जाती हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…
जब कोई व्यक्ति क्राइम करता है और पकड़ा जाता है तो कोर्ट उसे सजा सुनाता है. फिर आरोपी को उतने सालों तक जेल में सजा काटनी पड़ती है. क्या आपको पता है कि किसी देश में किताब पढ़ कर सजा कम कराई जा सकती है.
-वेस्ट सेंट्रल साउथ अमेरिका में स्थित देश बोलीविया की जेलों में कैदियों को किताबें पढ़ने पर सज़ा कम हो जाती है.
-इस कार्यक्रम को बुक्स बिहाइंड बार्स का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम की थीम है कि किताबें पढ़िए, सज़ा कम कराइए और फिर मुस्कुराते हुए बाहर जाइए.
-इस कार्यक्रम का एक और उद्देश्य साक्षरता बढ़ाना भी है. बोलीविया की जेलों में कैदियों के लिए मौत की सज़ा या उम्रकैद की सज़ा नहीं है.
-यहां जो कैदी ज़्यादा किताबें पढ़ते हैं, उन्हें सज़ा पूरी करने से पहले ही रिहा कर दिया जाता है. हालांकि, आम तौर पर यहां की जेलों में बंद कैदियों में ज़्यादातर बहुत पढ़े-लिखे नहीं हैं. इसलिए उनके लिए किताबें पढ़ना थोड़ा समय लेने वाला काम है.
-यह कार्यक्रम ब्राज़ील में चलाए गए ऐसे ही एक कार्यक्रम से प्रभावित है. काफी संख्या में कैदी इस कार्यक्रम का फायदा भी उठा चुके हैं.
You may also like
चीनी घुसपैठ को लेकर जापान फिक्रमंद, सेनकाकू द्वीप पर सी-गार्डियन ड्रोन को किया तैनात
Citroen Basalt Discount : सिट्रोएन बेसाल्ट पर 2.80 लाख तक की छूट, स्टॉक खत्म होने से पहले बुक करें
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसीˈ नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
संसद परिसर में विपक्षी इंडी गठबंधन का प्रदर्शन, खरगे का आरोप- जनता के साथ हो रहा अन्याय
मूसलाधार बारिश से महाराष्ट्र के मुंबई का जनजीवन अस्त व्यस्त, लोकल सेवा बाधित