उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक युवती ने एक युवक को धमकी दी कि वो उसे पैसे दे नहीं तो वो उसको रेप केस में फंसा देगी. इतना ही नहीं युवती ने युवक के घर के सामने आकर हंगामा भी किया. ये सिलसिला दो महीने से चल रहा था. शुक्रवार को भी युवती ने युवक की कोठी के बाहर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. युवक रामबाग का रहने वाला है. युवक का नाम त्रिजीत अग्रवाल है. त्रिजीत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि दो महीनों से युवती उनकी कोठी के बाहर हंगामा कर रही थी. कभी गाली-गलौज करती. कभी धमकी देती तो कभी वीडियो बनाती थी. युवती की हरकतों के कारण पूरा परिवार तनाव में था.
15 लाख मांगे नहीं देने पर दी धमकीत्रिजीत के परिवार ने पहले तो युवती की हरकतों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे-जैसे युवती की धमकियां बढ़ती गईं परिवार चिंतित हो गया. त्रिजीत के अनुसार, वो उनको लगातार रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. त्रिजीत का आरोप है कि 15 लाख नहीं देने पर युवती रेप केस में फंसने की धमकी दे रही थी. कह रही थी कि कहीं मुंह नहीं दिखा पाओगे. युवती ने कई बार घर में भी घुसने का प्रयास किया. उसकी धमकियों से परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.
युवती शुक्रवार दोपहर को फिर चार-पांच लड़कों को लेकर कोठी के दरवाजे पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके साथी भाग निकले. त्रिजीत का कहना है कि युवती का उनसे या उनके परिवार से कोई परिचय नहीं है.
मामले में क्या कहती है पुलिस की जांचवहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच में पता चला है कि युवती पहले भी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी है. युवती ने कुछ अन्य लोगों को भी ब्लेकमेल कर पैसे वसूले हैं.
You may also like
Retail Inflation: 8 साल में पहली बार हुआ ऐसा... सिर्फ 1.54% के इस आंकड़े ने चौंका दिया, EMI घटने की अटकलें तेज
Bad Breath Alert :मुंह की दुर्गंध बता सकती है इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत
एनडीए के सभी दल सीट बंटवारे से संतुष्ट, चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे: विजय चौधरी
पानी की कमी से बिगड़ सकती है आंतों की सेहत ,जानें 3 गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
कौन हैं संभल के हाजी ब्रदर्स? इमरान-इरफान कुरैशी के घर 70 गाड़ियों में पहुंची IT-GST की टीम, जानिए पूरी डिटेल