अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद हर छात्र एक अच्छे कॉलेज में जाना चाहता है, जिससे वह आगे चलकर एक अच्छी और प्रतिष्ठित नौकरी पा सकें लेकिन क्या होगा अगर टॉप कॉलेज में पढाई करने के बाद भी किसी को नौकरी न मिलें और उसे फूड डिलीवरी का काम करना पड़े. एक ऐसा ही मामला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट एक शख्स का है. इस शख्स का नाम डिंग युआनझाओ (Ding Yuanzhao) है, जो इस समय फूड डिलीवरी का काम कर रहा है. आइए जानते हैं.
नौकरी न मिलने पर फूड डिलीवरी का कामडिंग युआनझाओ 39 साल के हैं. वह पिछले साल अपनी नौकरी खो बैठे, जिसके बाद उन्हें नौकरी नहीं मिली. हैरान कर देने वाली बात यह है कि डिंग युआनझाओ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोडायवर्सिटी में मास्टर डिग्री ली है. वहीं उन्होंने पेकिंग यूनिवर्सिटी से एनर्जी इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में PhD की है.
कई डिग्री के बावजूद नहीं मिली नौकरीडिंग के पास कई सारी डिग्री है, जो कि टॉप यूनिवर्सिटी से हैं. बावजूद इसके डिंग को अच्छी नौकरी मिलने में काफी मुश्किल हुई. डिंग ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) में पोस्टडॉक्टरल रिसर्च का काम किया है लेकिन मार्च में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. ऐसे में वह बाद में दूसरी नौकरी ढूंढने लगे. डिंग ने कई जगह अपनी सीवी भेजा. साथ ही उन्होंने 10 जगह इंटरव्यू भी दिए. हार मानकर डिंग ने सिंगापुर में फूड डिलीवरी का काम करना शुरू कर दिया.
फूड डिलीवरी से हर महीने 2 लाख की कमाईडिंग का मानना है कि फूड डिलीवरी का काम बुरा नहीं है. वह दिन में 10 घंटे काम करते हैं और हर हफ्ते करीब 700 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 47,000 रुपये की कमाई करते हैं. ऐसे में डिंग हर महीने 2 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. डिंग का कहना है कि "यह एक स्थिर नौकरी है. मैं इस इनकम से अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकता हूं. अगर आप मेहनत करते हैं, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह कोई बुरा काम नहीं है." इसके अलावा डिंग का कहना है कि फूड डिलीवरी का काम करने से उनकी एक्सरसाइज भी हो जाती है.
नौकरी न मिलने पर फूड डिलीवरी का कामडिंग युआनझाओ 39 साल के हैं. वह पिछले साल अपनी नौकरी खो बैठे, जिसके बाद उन्हें नौकरी नहीं मिली. हैरान कर देने वाली बात यह है कि डिंग युआनझाओ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोडायवर्सिटी में मास्टर डिग्री ली है. वहीं उन्होंने पेकिंग यूनिवर्सिटी से एनर्जी इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में PhD की है.
कई डिग्री के बावजूद नहीं मिली नौकरीडिंग के पास कई सारी डिग्री है, जो कि टॉप यूनिवर्सिटी से हैं. बावजूद इसके डिंग को अच्छी नौकरी मिलने में काफी मुश्किल हुई. डिंग ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) में पोस्टडॉक्टरल रिसर्च का काम किया है लेकिन मार्च में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. ऐसे में वह बाद में दूसरी नौकरी ढूंढने लगे. डिंग ने कई जगह अपनी सीवी भेजा. साथ ही उन्होंने 10 जगह इंटरव्यू भी दिए. हार मानकर डिंग ने सिंगापुर में फूड डिलीवरी का काम करना शुरू कर दिया.
फूड डिलीवरी से हर महीने 2 लाख की कमाईडिंग का मानना है कि फूड डिलीवरी का काम बुरा नहीं है. वह दिन में 10 घंटे काम करते हैं और हर हफ्ते करीब 700 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 47,000 रुपये की कमाई करते हैं. ऐसे में डिंग हर महीने 2 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. डिंग का कहना है कि "यह एक स्थिर नौकरी है. मैं इस इनकम से अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकता हूं. अगर आप मेहनत करते हैं, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह कोई बुरा काम नहीं है." इसके अलावा डिंग का कहना है कि फूड डिलीवरी का काम करने से उनकी एक्सरसाइज भी हो जाती है.
You may also like
Job News: इस भर्ती के लिए अभी जाकर कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
Cabs Older Than 8 Years Will Be Out Of Service: ओला-उबर में टैक्सी चला रहे लोगों के लिए बुरी खबर, 8 साल या ज्यादा पुरानी गाड़ियां सर्विस से होंगी बाहर!
Rajasthan: नहीं रूक रहा गहलोत और गजेंद्र सिंह में बयानों का युद्ध, अब पूर्व सीएम बोल गए ऐसी नई बात जो करवा देगी....
Indian Navy Civilian Recruitment 2025: =ग्रुप सी के 1100 पदों के लिए अभी आवेदन करें, यहाँ जानें डिटेल्स
Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से चुंबक की तरह आकर्षित होता है धन