Next Story
Newszop

व्हाट्सएप स्टेटस में इंस्टाग्राम का तड़का, यूजर्स को जल्द ही मिलने वाला है ये नया धमाकेदार फीचर

Send Push
व्हाट्सएप अब हमारे लिए चैटिंग और कॉलिंग का पक्का दोस्त जैसा बन चुका है। इसके जरिए ना हम केवल किसी से बात कर सकते हैं, बल्कि स्टेटस शेयर करने के साथ ही पेमेंट तक कर सकते हैं। लेकिन अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर ला रहा है। अब जल्दी आपको व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम के जैसे कुछ फीचर नजर आ सकते हैं। आप इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसे हैं व्हाट्सएप स्टेटस को रीशेयर और फॉरवर्ड कर पाएंगे। जिससे आपका व्हाट्सएप स्टेटस और इंटरएक्टिव और वायरस बन जाएगा। व्हाट्सएप का नया फीचर क्यों है खास?व्हाट्सएप का यह नया रीशेयर और फॉरवर्ड स्टेटस फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम के जैसे मजेदार अनुभव प्रदान करेगा। जैसे यदि आपके किसी दोस्त ने उसके स्टेटस पर कोई फोटो ट्रेंडिंग वीडियो या मीम डाला है तो आप उसे अपने स्टेटस पर रिपोस्ट कर पाएंगे। अभी इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है जो जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। व्हाट्सएप का रीशेयर और फॉरवर्ड स्टेटस कैसे करेगा काम व्हाट्सएप के इस नए फीचर में यदि आपके दोस्त के द्वारा आपको स्टेटस में टैग किया जाता है तो आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। जिसमें आपको उसे रीशेयर करने का विकल्प मिलेगा। यह विकल्प आपको स्टेटस के बगल में तीन डॉट मेनू पर क्लिक करने से मिल जाएगा। इस नए फीचर की खास बात यह है कि आप अगर किसी के स्टेटस को रीपोस्ट करते हैं तो इसमें ओरिजिनल पोस्टर की जानकारी नहीं पता चलेगी। यानि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से आपकी गोपनीयता को सुरक्षित रखा जाएगा। यूजर्स के हाथों में होगा कंट्रोल आपके व्हाट्सएप स्टेटस को कौन रिपोस्ट कर सकता है इसका कंट्रोल आपके हाथ में होगा। आप प्राइवेसी सेटिंग में जाकर चुनाव कर सकते हैं। जैसे अभी आपके पास विकल्प होता है कि आपका व्हाट्सएप स्टेटस किसे दिखेगा और किसे नहीं। पहले स्टेटस डाउनलोड करके दोबारा अपलोड करना पड़ता था। लेकिन अब केवल एक बटन से रीपोस्ट हो जाएगा! इससे दोस्तों और परिवार के बीच स्टेटस के ज़रिए बातचीत और जुड़ाव बढ़ेगा। यह नया फीचर व्हाट्सएप स्टेटस को सिर्फ़ अपडेट्स शेयर करने का ज़रिया नहीं, बल्कि एक सोशल प्लेटफॉर्म बना देगा। व्हाट्सएप स्टेटस पर जुड़े ये नए फीचर्स कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए स्टेटस को और मजेदार बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इन फीचर्स में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा भी शामिल है। इसमें यूजर्स को फोटो के लिए 15 सेकंड और वीडियो के लिए 60 सेकंड तक का म्यूजिक क्लिप जोड़ने का विकल्प मिलता है।
Loving Newspoint? Download the app now