Next Story
Newszop

क्या होता है डेट फंड? जानिए Jio BlackRock ने म्यूचुअल फंड की शुरुआत इसी से क्यों की!

Send Push
देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance की फाइनेंस विंग Jio Financial Services और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म BlackRock ने मिलकर भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है. इस पार्टनरशिप के तहत Jio BlackRock ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अपने कदम रखते हुए तीन नए डेट फंड लॉन्च किए हैं, जो खासतौर पर कम जोखिम और शॉर्ट-टर्म निवेश के लिए होते हैं. अब सवाल उठता है - ये डेट फंड क्या होता है, और Jio-BlackRock ने इसकी शुरुआत से क्यों की? आइए इसी के बारे में जानते हैं.



डेट फंड क्या होता है?

डेट फंड एक तरह का म्यूचुअल फंड होता है जो आपका पैसा सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट डेब्ट, ट्रेजरी बिल्स और अन्य फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है. यानी ये फंड उन जगहों पर निवेश करता है जहां आपको तय ब्याज मिलता है. डेट फंड फंड कई प्रकार के होते हैं, जिनमें लिक्विड फंड, शॉर्ट टर्म डेट फंड, मिड टर्म डेट फंड, लॉन्ग टर्म डेट फंड, गिल्ट फंड, क्रेडिट रिस्क फंड, सॉर्ट ड्यूरेशन फंड और इनकम फंड शामिल है. इन फंड्स को चुनते समय अपनी निवेश अवधि, रिस्क टेकिंग कैपेसिटी और रिटर्न मिलने की संभावना को ध्यान में रखना चाहिए.



डेट फंड्स की खास बातें
  • कम रिस्क, स्थिर रिटर्न : शेयर मार्केट की तुलना में ये फंड कम जोखिम वाले होते हैं. इसलिए जिन निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से डर लगता है, उनके लिए ये अच्छा ऑप्शन होता है.
  • FD से बेहतर रिटर्न: आमतौर पर डेट फंड्स बैंक एफडी से थोड़ा बेहतर रिटर्न दे सकते हैं, खासकर टैक्स के बाद.
  • लिक्विड फंड वैरिएंट: Jio BlackRock ने जो डेट फंड लॉन्च किया है उसमें एक लिक्विड फंड है, जिसमें आप कुछ ही दिनों के लिए पैसा लगाकर भी रिटर्न पा सकते हैं. ये शॉर्ट टर्म निवेश के लिए बहुत पॉपुलर होता है.
  • टैक्स बेनिफिट्स: डेट फंड्स में तीन साल से ज्यादा समय के लिए निवेश करने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लागू होता है, जो इंडेक्सेशन बेनिफिट के साथ आता है और टैक्स को कम कर सकता है.
Jio BlackRock ने डेट फंड से ही शुरुआत क्यों की?
  • सेफ एंट्री: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पहली बार कदम रखने पर कंपनियां आमतौर पर कम जोखिम वाले प्रोडक्ट्स से शुरुआत करती हैं ताकि निवेशकों का भरोसा जल्दी जीता जा सके.
  • बड़ी कस्टमर संख्या : भारत में करोड़ों निवेशक ऐसे हैं जो बैंक FD जैसे प्रोडक्ट से कुछ बेहतर और फ्लेक्सिबल ऑप्शन की तलाश में रहते हैं. ऐसे में लिक्विड डेट फंड एक परफेक्ट टारगेट है.
  • फंड मैनेजमेंट का अनुभव दिखाने का मौका : डेट फंड्स में रिटर्न स्थिर होते हैं, जिससे Jio-BlackRock को अपने एसेट मैनेजमेंट कौशल को साबित करने का मौका मिलता है.
हालांकि, कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि वह क्यों डेट फंड्स से ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कदम रखा.



Jio BlackRock की यह शुरुआत भारत के निवेश बाजार में बड़ी हलचल ला सकती है. डेट फंड्स एक ऐसा निवेश ऑप्शन हैं जो कम रिस्क, स्थिर रिटर्न और लिक्विडिटी का सही संतुलन देते हैं. शुरुआती निवेशकों के लिए यह एक अच्छा पहला कदम हो सकता है. हालांकि निवेशकों को यह जानना भी जरूरी है कि पहले से भी कई डेट म्यूचुअल फंड अवेलेबल हैं, उनको भी देखते हुए और अपने फाइनेंस एक्सपर्ट से बात करते हुए निवेश कर सकते हैं. किसी भी म्यूचुअल फंड में किसी भी तरह के रिटर्न की गारंटी नहीं होती है.

Loving Newspoint? Download the app now