अनील अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने तमिलनाडु की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी TNPDCL के साथ 500 मेगावॉट बिजली सप्लाई करने का बड़ा समझौता किया है। इस बिजली की दर 5.38 रुपए प्रति किलोवॉट-घंटा होगी। कंपनी के थर्मल यूनिट्स मीनाक्षी एनर्जी (MEL) और वेदांता छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (VLCTPP) ने इस 500 मेगावॉट के पावर परचेज एग्रीमेंट को हासिल किया है। यह कदम कंपनी के थर्मल बिजनेस को और मजबूत करने वाला है।
समझौते के तहत मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड 300 मेगावॉट और वेदांता छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (VLCTPP) 200 मेगावॉट बिजली TNPDCL को सप्लाई करेगी। यानी कुल 500 मेगावॉट बिजली का आपूर्ति समझौता हुआ है। यह समझौता 5 साल के लिए है और यह 1 फरवरी 2026 से शुरू होकर 31 जनवरी 2031 तक रहेगा। वेदांता पावर ने TNPDCL द्वारा टेंडर किए गए कुल 1,580 मेगावॉट में सबसे बड़ी आवंटन 500 मेगावॉट हासिल की है, जिसमें आंध्र प्रदेश की मीनाक्षी एनर्जी और छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं।
कंपनी के CEO बोले - रेवेन्यू विजिबिलिटी और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को बढ़ाते हैं PPAs
वेदांता लिमिटेड के पावर विभाग के CEO राजिंदर सिंह आहुजा ने कहा - 'ये पावर परचेज एग्रीमेंट (PPAs) हमारी रेवेन्यू विजिबिलिटी और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को बढ़ाते हैं और भविष्य की बढ़ोतरी के लिए मजबूत आधार तैयार करते हैं, खासकर जब हम अपने पावर पोर्टफोलियो के प्रस्तावित डिमर्जर की ओर बढ़ रहे हैं।'
मीनाक्षी एनर्जी का अधिग्रहण और ऑपरेशन्स
वेदांता ने 2023 में आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित मीनाक्षी एनर्जी थर्मल पावर प्लांट खरीदा। यह प्लांट 1000 मेगावॉट क्षमता का है। कंपनी ने इसे दो साल के भीतर पूरी क्षमता के साथ चालू कर दिया। वेदांता ने 2022 में छत्तीसगढ़ के सिंहितराई में 1,200 मेगावॉट क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट (पूर्व में एथीना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड) अधूरा खरीदा था। इस प्रोजेक्ट का पहला 600 मेगावॉट यूनिट अगस्त 2025 में चालू हुआ। वेदांता अपने सभी बिजनेस में लगभग 12 गीगावॉट थर्मल पावर क्षमता चला रहा है। इसमें पंजाब, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लगभग 5 गीगावॉट मर्चेंट पावर (IPP एसेट्स) भी शामिल हैं।
6 महीने में 22.89% चढ़ा वेदांता लिमिटेड का शेयर
आज (6 नवंबर) वेदांता लिमिटेड का शेयर 0.62% की गिरावट के साथ 505 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 1.09%, एक महीने में 7.26% और 6 महीने में 22.89% की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक भी स्टॉक 13.62% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें 6.54% की तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
समझौते के तहत मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड 300 मेगावॉट और वेदांता छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (VLCTPP) 200 मेगावॉट बिजली TNPDCL को सप्लाई करेगी। यानी कुल 500 मेगावॉट बिजली का आपूर्ति समझौता हुआ है। यह समझौता 5 साल के लिए है और यह 1 फरवरी 2026 से शुरू होकर 31 जनवरी 2031 तक रहेगा। वेदांता पावर ने TNPDCL द्वारा टेंडर किए गए कुल 1,580 मेगावॉट में सबसे बड़ी आवंटन 500 मेगावॉट हासिल की है, जिसमें आंध्र प्रदेश की मीनाक्षी एनर्जी और छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं।
कंपनी के CEO बोले - रेवेन्यू विजिबिलिटी और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को बढ़ाते हैं PPAs
वेदांता लिमिटेड के पावर विभाग के CEO राजिंदर सिंह आहुजा ने कहा - 'ये पावर परचेज एग्रीमेंट (PPAs) हमारी रेवेन्यू विजिबिलिटी और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को बढ़ाते हैं और भविष्य की बढ़ोतरी के लिए मजबूत आधार तैयार करते हैं, खासकर जब हम अपने पावर पोर्टफोलियो के प्रस्तावित डिमर्जर की ओर बढ़ रहे हैं।'
मीनाक्षी एनर्जी का अधिग्रहण और ऑपरेशन्स
वेदांता ने 2023 में आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित मीनाक्षी एनर्जी थर्मल पावर प्लांट खरीदा। यह प्लांट 1000 मेगावॉट क्षमता का है। कंपनी ने इसे दो साल के भीतर पूरी क्षमता के साथ चालू कर दिया। वेदांता ने 2022 में छत्तीसगढ़ के सिंहितराई में 1,200 मेगावॉट क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट (पूर्व में एथीना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड) अधूरा खरीदा था। इस प्रोजेक्ट का पहला 600 मेगावॉट यूनिट अगस्त 2025 में चालू हुआ। वेदांता अपने सभी बिजनेस में लगभग 12 गीगावॉट थर्मल पावर क्षमता चला रहा है। इसमें पंजाब, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लगभग 5 गीगावॉट मर्चेंट पावर (IPP एसेट्स) भी शामिल हैं।
6 महीने में 22.89% चढ़ा वेदांता लिमिटेड का शेयर
आज (6 नवंबर) वेदांता लिमिटेड का शेयर 0.62% की गिरावट के साथ 505 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 1.09%, एक महीने में 7.26% और 6 महीने में 22.89% की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक भी स्टॉक 13.62% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें 6.54% की तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
You may also like

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒

होटल मेंˈ मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा﹒

इस गांवˈ में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान﹒




