आज हम आपको हैदराबाद के रहने वाले संदीप जोगीपर्ती की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. संदीप जोगीपर्ती की कहानी बेहद दिलचस्प है. आज संदीप जोगीपर्ती अपनी पत्नी कविता गोपू के साथ मिलकर लड्डूओं का एक सफल कारोबार चला रहे हैं लेकिन आपको यह जानकार शायद हैरानी होगी कि संदीप पहले अमेरिका में नौकरी करते थे, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर लड्डूओं का कारोबार शुरू करने का फैसला लिया. आइए जानते हैं संदीप जोगीपर्ती की सफलता की कहानी के बारे में. सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं संदीप जोगीपर्तीसंदीप पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वह अमेरिका में एक अच्छी नौकरी कर रहे थे लेकिन उनका कुछ और करने का सपना था. ऐसे में संदीप ने साल 2018 में नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और वह अमेरिका से लौटकर अपनी पत्नी के साथ भारत वापस आ गए. साल 2019 में शुरू किया लड्डू का कारोबारसाल 2019 में संदीप ने अपनी पत्नी कविता के साथ मिलकर लड्डूओं का स्टार्टअप शुरू किया, जिसका नाम "लड्डूबॉक्स" है. दरअसल, संदीप को लड्डू का आईडिया चीनी की जगह गुड़ खाने से आया. संदीप ने जब जाना कि चीनी से ज्यादा गुड़ हेल्दी होता है, तो उन्होनें ऐसे लड्डुओं को बनाने के बारे में सोचा, जो चीनी से न बने हों और वह हेल्दी हों. इस काम में संदीप की पत्नी ने उनका पूरा साथ दिया. लड्डूबॉक्स के लड्डू क्यों हैं खासलड्डूबॉक्स स्टार्टअप हेल्दी लड्डुओं पर काम करता है. यह कंपनी कई तरह के लड्डू बनाती हैं. इसमें उड़द दाल, नारियल, मल्टीग्रेन, बाजरा और रागी के लड्डू शामिल हैं. संदीप ने अपने इस कारोबार को ऑनलाइन भी पहुंचाया और देखते ही देखते लोगों को यह काफी पसंद आए. साल 2022 में संदीप और कविता ने अपना पहला स्टोर खोला. आज अपने लड्डूबॉक्स कारोबार से संदीप हर साल 55 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं.
You may also like
कांग्रेस ने इस बार सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के शामिल होने की जताई उम्मीद, पिछली बार रहे थे नदारद
भारत के हवाई हमले, कहा- सिर्फ़ उन्हें निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा, पाकिस्तान ने क़बूली भारी नुक़सान की बात
गैस सिलेंडर मारकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटी बोली- बाबा को पसंद नहीं करती थी मां “ ˛
Operation Sindoor : पाकिस्तान में आंतरिक विद्रोह की हवा; मौलाना गाजी का सीधा सवाल भारत से लड़ने को कौन तैयार है?
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी