नई दिल्ली: LIC की हिस्सेदारी वाले पेनी स्टॉक Vakrangee Limited में मंगलवार को तेज़ी देखी गई. स्टॉक में 2 प्रतिशत की रफ्तार देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने 9.97 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. वहीं दिन के आख़िर तक भी कंपनी के शेयर 1.45 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 9.78 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. यह तेज़ी तब देखी गई जब कंपनी ने बताया कि उसने एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की है.
कंपनी ने की पार्टनरशिपकंपनी ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी पूरे भारत में अपने वक्रांगी सेंटर्स के विशाल नेटवर्क के माध्यम से अलग-अलग जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचेगी.
कंपनी ने आज एक फाइलिंग में कहा कि इस साझेदारी से वक्रांगी केंद्र – जो ज़्यादातर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में स्थित हैं और जहाँ ऐसी सेवाओं तक पहुँच सीमित है – जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पूरी सीरीज़ पेश कर सकेंगे. इनमें स्वास्थ्य, मोटर, यात्रा और व्यावसायिक बीमा शामिल हैं, जो व्यक्तियों, ग्रामीण ग्राहकों, छोटे व्यवसायों (एसएमई) और बड़ी कंपनियों के लिए हैं.
वक्रांगी केंद्र बैंकिंग, बीमा, एटीएम, वित्तीय सहायता और ऑनलाइन शॉपिंग सहायता जैसी कई सेवाएँ प्रदान करते हैं. ये केंद्र पूरे भारत में फैले हुए हैं, जिनमें 32 राज्यों, 609 जिलों और 5,835 डाक क्षेत्रों में 22,986 केंद्र स्थित हैं.
वक्रांगी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वेदांत नंदवाना ने कहा कि उन्हें बीमा इंडस्ट्री की एक जानी-मानी कंपनी श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी वक्रांगी को भारत भर के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में लोगों तक वित्तीय सेवाएँ पहुँचाने में मदद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
जून के अंत में, कंपनी ने अपने जीवन बीमा प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन में मदद के लिए एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के साथ एक रणनीतिक साझेदारी भी की थी.
LIC की हिस्सेदारीभारत की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक और बीमा कंपनी एलआईसी की कंपनी में हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, जून 2025 तक कंपनी में एलआईसी के पास 47,815,583 शेयर यानी कंपनी की 4.41 की हिस्सेदारी थी.
कंपनी ने की पार्टनरशिपकंपनी ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी पूरे भारत में अपने वक्रांगी सेंटर्स के विशाल नेटवर्क के माध्यम से अलग-अलग जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचेगी.
कंपनी ने आज एक फाइलिंग में कहा कि इस साझेदारी से वक्रांगी केंद्र – जो ज़्यादातर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में स्थित हैं और जहाँ ऐसी सेवाओं तक पहुँच सीमित है – जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पूरी सीरीज़ पेश कर सकेंगे. इनमें स्वास्थ्य, मोटर, यात्रा और व्यावसायिक बीमा शामिल हैं, जो व्यक्तियों, ग्रामीण ग्राहकों, छोटे व्यवसायों (एसएमई) और बड़ी कंपनियों के लिए हैं.
वक्रांगी केंद्र बैंकिंग, बीमा, एटीएम, वित्तीय सहायता और ऑनलाइन शॉपिंग सहायता जैसी कई सेवाएँ प्रदान करते हैं. ये केंद्र पूरे भारत में फैले हुए हैं, जिनमें 32 राज्यों, 609 जिलों और 5,835 डाक क्षेत्रों में 22,986 केंद्र स्थित हैं.
वक्रांगी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वेदांत नंदवाना ने कहा कि उन्हें बीमा इंडस्ट्री की एक जानी-मानी कंपनी श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी वक्रांगी को भारत भर के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में लोगों तक वित्तीय सेवाएँ पहुँचाने में मदद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
जून के अंत में, कंपनी ने अपने जीवन बीमा प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन में मदद के लिए एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के साथ एक रणनीतिक साझेदारी भी की थी.
LIC की हिस्सेदारीभारत की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक और बीमा कंपनी एलआईसी की कंपनी में हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, जून 2025 तक कंपनी में एलआईसी के पास 47,815,583 शेयर यानी कंपनी की 4.41 की हिस्सेदारी थी.
You may also like
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, मीम्स के शिकार चार खिलाड़ी शामिल
लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के खिलाफ बिजलीकर्मियों का फूटा गुस्सा, आवास घेरा तो हाथ जोड़कर बाहर निकले मंत्री
Pune News: क्लास वन ऑफिसर ने जासूसी कैमरे से पत्नी के नहाने का वीडियो किया रिकॉर्ड, फिर... पुणे में घिनौनी हरकत