Next Story
Newszop

निफ्टी 50 का यह ऑटो स्टॉक लगातार 14 ट्रेडिंग सेशन से बढ़त दिखा रहा है, इस रजिस्टेंस लेवल से पहले तेज़ी नहीं थमेगी

Send Push
शेयर मार्केट में पिछले कुछ सप्ताह में बहुत उतार-चढ़ाव रहे और लगातार न्यूज़ फ्लो से बाज़ार प्रभावित होता रहा. इस बीच ऑटो सेक्टर की लार्ककैप कंपनी आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस लगातार बढ़त में रहे और कभी बेंचमार्क इंडेक्स की चाल धीमी भी पड़ी तब भी आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस ने बढ़त दिखाई.



Eicher Motors Ltd के शेयर प्राइस में बुधवार को निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद पॉज़िटिव क्लोज़िंग हुई और यह स्टॉक 5,721.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.निफ्टी 50 के इस स्टॉक में पिछले 14 ट्रेडिंग सेशन से बाइंग आ रही है. इसका मार्केट कैप 1.57 लाख करोड़ रुपए है.



स्टॉक में लगातार बढ़तआयशर मोटर्स के डेली चार्ट पर नज़र डालें तो इस स्टॉक ने 13 जून के ट्रेडिंग सेशन से 5225 रुपए के लेवल से उड़ान भरना शुरू की और वह 5722 रुपए के लेवल तक आ गया. लगभग 9.50% की तेज़ी केवल 14 ट्रेडिंग सेशन में हुई और इस दौरान बाज़ार में कई अनिश्चिताएं आईं. इसके बावजूद आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस लगातार बढ़त में रहे.दरअसल 5200-5240 की प्राइस रेंज इस स्टॉक में बहुत बड़ा सपोर्ट ज़ोन है और इस ज़ोन में कुछ बाइंग इसलिए भी आई कि स्टॉक का यह निचला स्तर वैल्यू इन्वेस्टिंग का लेवल भी है.



Eicher Motors के डेली चार्ट पर नज़र डालें तो फिलहाल 5900 रुपए के लेवल तक इसमें कोई रजिस्टेंस लेवल नज़र नहीं आ रहा है. चार्ट पर 5906 रुपए का एक रजिस्टेंस लेवल है, जहां से स्टॉक ने 23 अप्रैल को गिरावट दिखाना शुरू की थी और फिर 09 मई तक 5265 के लेवल पर आया था.



क्या होगा इमिजेट टारगेटआयशर मोटर्स में 5900 के लेवल पर एक बार फिर रजिस्टेंस मिल सकता है इसलिए लगातार बढ़त के बाद यह लेवल इस स्टॉक का इमिजेट टारगेट हो सकता है.यही लेवल इसका 52 वीक हाई लेवल भी है. डेली चार्ट को और ज़ूम इन करें तो आयशर मोटर्स में लगातार हायर हाई, हायर लो पैटर्न बन रहा है. चार्ट पर यह भी दिख रहा है कि 5900 रुपए के लेवल के आसपास इसमें ड ल टॉप फॉर्मेशन बन सकता है, जो कि इसका रजिस्टेंस एवल है और इस लेवल पर पहुंचने के बाद इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है.



निचले लेवल पर सपोर्ट ज़ोन देखें तो पता चलता है कि पिछले दिनों से लगातार बढ़त में होने के कारण आयशर मोटर्स में कई सपोर्ट लेवल क्रिएट हुए हैं. स्टॉक में बड़े टाइम फ्रेम (डेली चार्ट) पर 5650 का लेवल एक बड़ा सपोर्ट लेवल है. इसके बाद 5600 से 5550 के बीच एक स्ट्रांग बाइं ज़ोन भी है.



Eicher Motors के डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 70 के आसपास है, जो स्टॉक में स्ट्रेंथ बताता है. इस स्टॉक में अगले रजिस्टेंस लेवल तक अपसाइड मोमेंटम जारी रह सकता है और यही लेवल इसका टारगेट भी हो सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now